Advertisement

IPL: अबु धाबी में चमका RCB का ये गेंदबाज, उखाड़ दिए KKR के तीन बड़े विकेट

आईपीएल के 13वें सीजन के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी की. उनकी तूफानी गेंदबाजी के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों की एक न चली. अपने 4 ओवर के स्पेल में मोहम्मद सिराज ने 8 रन देकर तीन विकेट लिए. 

IPL: RCB vs KKR (PTI) IPL: RCB vs KKR (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

आईपीएल के 13वें सीजन के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी की. उनकी तूफानी गेंदबाजी के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों की एक न चली. अपने 4 ओवर के स्पेल में मोहम्मद सिराज ने 8 रन देकर तीन विकेट लिए. 

सिराज की गेंद का सामना करना केकेआर के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा था. इस मैच में केकेआर ने इस सीजन का अब तक का सबसे कम स्कोर बनाया. पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 84 रन ही बना पाई. केकेआर को इस स्कोर तक रोकने में सिराज की भूमिका सबसे अहम रही. सिराज ने 2 ओवर मेडन भी फेंके. सिराज ने अपने स्पेल का पहला और दूसरा ओवर मेडन फेंका. इसी के साथ आईपीएल के इतिहास में दो मेडन ओवर करने वाले सिराज पहले गेंदबाज बने. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

दो गेंद पर झटके दो विकेट

मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर राहुल त्रिपाठी और नीतिश राणा का विकेट लेकर विरोधी टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर दी. इसके बाद केकेआर की पारी के चौथे ओवर में उन्होंने टॉम बेंटन को आउट करके केकेआर को चौथा झटका दिया.

सिराज के अलावा लेग स्पिनर चहल ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके. वहीं, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिए. आरसीबी के इन गेंदबाजों के आगे केकेआर की बल्लेबाजी कमजोर साबित हुई और 20 ओवर में 8 विकेट पर 84 रन ही बना पाई.  

RCB ने 8 विकेट से हासिल की जीत

आरसीबी ने 85 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. उसने 13.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह 7वीं जीत रही और वह 10 मैचों में 14 अंक हासिल कर अंक तालिका में नेट रन रेट के आधार पर अब दूसरे स्थान पर है.

Advertisement

आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ इस सीजन का पहला मैच भी जीता था. केकेआर की यह 5वीं हार है. वह 10 मैचों में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement