मुंबई ने केकेआर को 49 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने रोहित शर्मा के 80 रनों की शानदार पारी की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में 196 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी.
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर पैट कमिंस 12 गेंद पर 33 रन बनाकर जेम्स पेटिंशन के शिकार बने.
18 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 139 रन 7 विकेट के नुकसान पर.
कमिंस (33 रन) और मावी (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
निखिल नायक 17वें ओवर के तीसरी गेंद पर बोल्ट के शिकार बने. वो सिर्फ 1 रन ही बना सके.
16 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 102 रन 6 विकेट के नुकसान पर.
कमिंस (1 रन) और नाइक (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
16वें ओवर में बुमराह गेंदबाजी के लिए आए, उनके सामने थे रसले. ओवर की पहली ही गेंद पर बुमराह ने रसेल को क्लीन बोल्ड कर दिया. यही नहीं इससे अगली ही गेंद पर उन्होंने इयोन मॉर्गन को भी चलता किया. मॉर्गन ने 20 गेंदों पर 16 रन बनाए.
कोलकाता ने 15 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं. मॉर्गन 16 रन और रसेल 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
13 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 82 रन 4 विकेट के नुकसान पर.
आंद्रे रसेल (1 रन) और मॉर्गन (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
कोलकाता की पारी में एक के एक विकेट गिरते गए. इस कड़ी में 12वें ओवर की चौथी गेंद पर नीतीश राणा बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में हार्दिक पंड्या को कैच थमा बैठे. उन्हें कीरोन पोलार्ड ने शिकार बनाया.
12 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 78 रन 4 विकेट के नुकसान पर.
आंद्रे रसेल (0 रन) और मॉर्गन (7 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
11 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 72 रन 3 विकेट के नुकसान पर.
नीतीश राणा (24 रन) और मॉर्गन (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
11वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान दिनेश कार्तिक LBW हो गए. उन्हें राहुल चाहर ने अपना शिकार बनाया. दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 30 रन बनाए.
10 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 71 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
नीतीश राणा (24 रन) और दिनेश कार्तिक (30 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
9 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 64 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
नीतीश राणा (21 रन) और दिनेश कार्तिक (27 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
8 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 54 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
नीतीश राणा (16 रन) और दिनेश कार्तिक (22 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
7 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 41 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
नीतीश राणा (9 रन) और दिनेश कार्तिक (16 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
5 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 25 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
नीतीश राणा (0 रन) और दिनेश कार्तिक (9 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
जेम्स पेटिंशन ने पारी के 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर कोलकाता बड़ा झटका दिया और सुनील नरेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. नरेन सिर्फ 9 रन ही बना सके. नरेन के आउट होने के बाद नीतीश राणा क्रीज पर आए हैं.
3 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 18 रन 1 विकेट के नुकसान पर.
सुनील नरेन (7 रन) और दिनेश कार्तिक (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
ट्रेंट बोल्ट ने पारी के तीसरे ओवर में ही कोलकाता को पहला झटका दिया और शुभमन गिल को 7 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.
2 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 8 रन बिना किसी नुकसान के.
सुनील नरेन (7 रन) और शुभमन गिल (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
1 ओवर के बाद- कोलकाता का स्कोर 0 बिना किसी नुकसान के.
सुनील नरेन और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं.
ट्रेंट बोल्ट ने मेडन ओवर निकाला.
मुंबई के खेम से ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए हैं.
शुभमन गिल और सुनील नरेन ने कोलकाता की पारी की शुरुआत की है. कोलकाता के सामने 196 रनों का टारगेट है.
200 रनों की तरफ बढ़ती दिख रही मुंबई पर कोलकाता के गेंदबाजों ने अंत के ओवरों में लगाम लगाया और मुंबई को 195 रनों पर रोक दिया.
मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. सूर्यकुमार ने 47 रन, सौरव तिवारी ने 21 रन और हार्दिक पंड्या ने 18 रन बनाए. उनके अलावा कीरोन पोलार्ड 13 रन और क्रुणाल पंड्या 1 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
कोलकाता की तरफ से शिवम मावी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और डि कॉक व रोहित शर्मा के रूप में 2 बड़े विकेट भी चटकाए. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन दिए. इनके अलावा सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिए.
19 ओवर के बाद- मुंबई का स्कोर 182 रन 5 विकेट के नुकसान पर.
कीरोन पोलार्ड (2 रन) और क्रुणाल पंड्या (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
19वें ओवर में रसेल गेंदबाजी के लिए आए. लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या हिट विकेट हो गए और उन्हें 18 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा.
18 ओवर के बाद- मुंबई का स्कोर 178 रन 4 विकेट के नुकसान पर.
कीरोन पोलार्ड (0 रन) और हार्दिक पंड्या (17 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
शिवम मावी ने पारी के 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित को 80 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. रोहित ने 54 गेंदों पर 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से 80 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित के आउट होने पर कीरोन पोलार्ड क्रीज पर आए हैं.
17 ओवर के बाद- मुंबई का स्कोर 167 रन 3 विकेट के नुकसान पर.
रोहित (73 रन) और हार्दिक पंड्या (15 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
इस ओवर में 19 रन आए.
16वें ओवर की पहली गेंद पर सौरव तिवारी का विकेट गिरा. सुनील नरेन उन्हें अपने फिरकी की जाल में फंसाया और पवेलियन भेज दिया. तिवारी ने 13 गेंदों पर 21 रन की छोटी पारी खेली. उनके आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या क्रीज पर उतरे हैं.
15 ओवर के बाद- मुंबई का स्कोर 147 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
रोहित (71 रन) और सौरव तिवारी (21 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
रोहित ने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा ने 14वें ओवर में 2 छक्के लगाकर आईपीएल में 200 छक्कों के आंकड़े को छू लिया है. उनसे ऊपर सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी हैं जिनके नाम 212 छक्कों का रिकॉर्ड है. वहीं तीसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं जिनके नाम 194 छक्के दर्ज हैं.
14 ओवर के बाद- मुंबई का स्कोर 132 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
रोहित (70 रन) और सौरव तिवारी (7 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
12 ओवर के बाद- मुंबई का स्कोर 105 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
रोहित (51 रन) और सौरव तिवारी (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की.
11 ओवर के बाद- मुंबई का स्कोर 99 रन 2 विकेट के नुकसान पर.
रोहित (48 रन) और सौरव तिवारी (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
11वें ओवर की आखिरी गेंद पर 47 रन बनाकर सूर्यकुमार रन आउट हो गए. उन्होंने 28 गेंदों पर 47 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
10 ओवर के बाद- मुंबई का स्कोर 94 रन 1 विकेट के नुकसान पर.
रोहित (45 रन) और सूर्यकुमार यादव (45 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
8 ओवर के बाद- मुंबई का स्कोर 83 रन 1 विकेट के नुकसान पर.
रोहित (41 रन) और सूर्यकुमार यादव (39 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
मुंबई का रन रेट- 10.38
6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर- मुंबई ने 1 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं.
रोहित शर्मा लय में दिख रहे हैं. उन्होंने पारी के 5वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर छक्का लगाया. इसी के साथ मुंबई का स्कोर 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं. सूर्यकूमार (19 रन) और रोहित शर्मा (26 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
क्विंटन डि कॉक के आउट होने के बाद आए सूर्यकुमार यादव ने एक ही ओवर में 4 चौके लगाकर अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं. तीन ओवर के बाद मुंबई की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं.
शिवम मावी ने अपना पहला ओवर न केवल मेडन निकाला बल्की मुबई को डि कॉक के रूप में बड़ा झटका भी दिया. दो ओवर के बाद मुंबई की टीम 8 रन 1 विकेट के नुकसान पर. सूर्यकुमार और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं.
पारी के दूसरे ही ओवर में शिवम मावी ने मुंबई को बड़ा झटका दे दिया है. उन्होंने क्विंटन डि कॉक को 1 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.
रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर खाता खोला है. उन्होंने संदीप वॉरियर की पहले ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा.एक ओवर के बाद मुंबई 8 रन बिना किसी नुकसान के.
कोलकाता की तरफ से संदीप वॉरियर ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.
मुंबई की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक ने की है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम
सुनील नरेन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम मावी, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, संदीप वॉरियर, निखिल नायक.
मुंबई इंडियंस (MI) की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, हार्दिक पंड्या और जेम्स पेटिंशन.
कोलकाता ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
2019 सीजन के खराब रहने के बाद कोलकाता ने अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया है. इस बार टीम ने पैट कमिंस को शामिल किया है. लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी उनके पास तेज गेंदबाजी में
विकल्प हैं. कोलकाता इस बार अमेरिका से अली खान को लेकर आई है. उन्होंने कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अच्छा किया था.
वरुण चक्रवर्ती ने अभी तक आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है. इसलिए स्पिन की ज्यादा जिम्मेदारी कुलदीप और नरेन पर रहेगी. क्रिस ग्रीन के रूप में कोलकाता के पास एक और विकल्प है, लेकिन कम अनुभव के कारण उन्हें शायद ही मौका मिले.
इंग्लैंड के मॉर्गन के आने से इसे मजूबती मिली है. सुनील नरेन, टॉम बेंटन या गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. यह तीनों टीम को तेज शुरुआत देने में समर्थ हैं. पिछले संस्करणों में देखा गया है कि केकेआर की सफलता
काफी हद तक स्पिनरों पर निर्भर करती है और टीम के स्पिन अटैक में नरेन, कुलदीप यादव, वरुण चक्रव्रर्ती के नाम हैं.
केकेआर के बल्लेबाजी आक्रमण में नीतीश राणा और शुभमन गिल जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं. अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए फ्रैंचाइजी ने टॉम बेंटन को भी टीम में शामिल किया है. बेंटन क्या कर सकते हैं, यह
उन्होंने बिग बैश लीग में ही बता दिया है. वहीं आंद्रे रसेल के रहते केकेआर का मध्य क्रम खतरनाक लग रहा है.
शेख जायेद स्टेडियम में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर का यह इस सीजन का पहला मैच है. कोलकाता को देखा जाए तो आखिरी बार जब यूएई में आईपीएल हुआ था तब कोलकाता ने खिताब अपने नाम किया था. उसने
पंजाब को आखिरी ओवर में हराकर आईपीएल की ट्रॉफी उठाई थी. इस बार कोलकाता ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, पीयूष चावला को रिलीज कर दिया है और पैट कमिंस, इयोन मॉर्गन, टॉम बेंटन को अपनी
टीम में लाए हैं.
अबु धाबी में फिर कप्तान रोहित शर्मा और डि कॉक पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे. जहां तक लगता है, टीम प्रबंधन प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं करेगा. मुंबई के गेंदबाजों ने ज्यादा रन खर्च तो नहीं किए थे लेकिन जसप्रीत बुमराह
एक ऐसे गेंदबाज थे जिन्हें मार पड़ी थी. अगर मुंबई को वापसी करनी है बुमराह को अच्छा करना होगा.
केकेआर के पास इयोन मोर्गन के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सीमित ओवरों का सर्वश्रेष्ठ कप्तान है जो दिनेश कार्तिक को सलाह दे सकता है. दूसरी ओर मुंबई के पास नाथन कूल्टर नाइल जैसा हरफनमौला खिलाड़ी है.
फिट होकर लौटे पंड्या में सुनील नरेन और कुलदीप यादव के साथ केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस का सामना करने का दम है. वहीं रसेल टी20 क्रिकेट में इस समय सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. पिछले सत्र में 52 छक्के लगाने वाले रसेल ने बल्लेबाजी क्रम में उन्हें नीचे भेजने पर टीम प्रबंधन की आलोचना की थी. इस बार उन्हें तीसरे नंबर पर उतारने का वादा किया गया है जो विरोधी टीमों की बेचैनी बढ़ाने के लिए काफी है.
शुभमन गिल का यह तीसरा आईपीएल है जो मैदान के चारों ओर छक्के लगाने के फन में माहिर हैं. वहीं 'हिटमैन' रोहित शर्मा सीमित ओवरों के क्रिकेट के शहंशाह हैं और उनके तथा शुभमन के बल्ले के बीच जंग देखने लायक होगी. टी20 क्रिकेट हालांकि सिर्फ बल्ले या तकनीक के कौशल तक सीमित नहीं है. इसमें दमखम की भूमिका अहम है और ऐसे में हार्दिक पंड्या और आंद्रे रसेल का मुकाबला देखने लायक होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस, दोनों टीमों में बिग हिटर्स की कमी नहीं है. एक तरफ मुंबई की टीम में जहां रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, कीरोन पोलार्ड और पंड्या बंधुओं जैसे खतरनाक बल्लेबाज होंगे. तो वहीं, केकेआर के खेमे से इयोन मॉर्गन, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन और शुभमन गिल जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी उतरेंगे. शुभमन गिल के लिए यह तीसरा आईपीएल है, जहां वो अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहेंगे. वो बेहद काबिल बल्लेबाज हैं और अतिरिक्त कवर पर छक्के लगा सकते हैं.
रोहित शर्मा (कप्तान), सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, हार्दिक पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय, ईशान किशन.
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम मावी, इयोन मॉर्गन (उपकप्तान), कुलदीप यादव, पैट कमिंस, संदीप वॉरियर, सुनील नरेन, एम सिद्धार्थ, निखिल नायक, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, अलि खान, शुभमन गिल, टॉम बेंटन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी, क्रिस ग्रीन, वरुण चक्रवर्ती और सिद्धेश लाड.