Advertisement

IPL: स्मिथ-बटलर ने राजस्थान को दिलाई जीत, पंजाब को 7 विकेट से हराया

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 अक्टूबर 2020, 11:08 PM IST

राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान को 186 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में राजस्थान ने 17.3 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 186 रन बना लिए और जीत दर्ज कर ली. 

हाइलाइट्स

  • राजस्थान ने पंजाब को 7 विकेट से हराया
  • प्ले ऑफ की दौड़ अभी ‘अगर मगर’ के फेर में है
  • अब तक मुंबई इंडियंस ही क्वालिफाई कर पाई है
11:06 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान ने पंजाब को 7 विकेट से हराया

Posted by :- Tarun Verma

राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान को 186 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में राजस्थान ने 17.3 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 186 रन बना लिए और जीत दर्ज कर ली. 

11:00 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 175/3

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 175 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (30 रन) और जोस बटलर (14 रन) क्रीज पर है.

10:56 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 156/3

Posted by :- Tarun Verma


16 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 156 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (15 रन) और जोस बटलर (10 रन) क्रीज पर है.

10:50 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 146/3

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 146 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (15 रन) और जोस बटलर (1 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
10:41 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 144/2

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 144 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (15 रन) और संजू सैमसन (47 रन) क्रीज पर है.

10:35 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 132/2

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 132 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (10 रन) और संजू सैमसन (40 रन) क्रीज पर है.

10:24 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 103/1

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 103 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (23 रन) और संजू सैमसन (28 रन) क्रीज पर है.

10:19 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 93/1

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 93 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (21 रन) और संजू सैमसन (21 रन) क्रीज पर है.

10:10 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 79/1

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 79 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (19 रन) और संजू सैमसन (9 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
10:09 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 71/1

Posted by :- Tarun Verma


7 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 71 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (13 रन) और संजू सैमसन (7 रन) क्रीज पर है.

10:02 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 66/1

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 66 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (10 रन) और संजू सैमसन (5 रन) क्रीज पर है.

10:00 PM (4 वर्ष पहले)

स्टोक्स 50 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
10:00 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 54/0

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 54 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (9 रन) और बेन स्टोक्स (44 रन) क्रीज पर है.

9:59 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 48/0

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 48 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (8 रन) और बेन स्टोक्स (39 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
9:45 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 32/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 32 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (8 रन) और बेन स्टोक्स (23 रन) क्रीज पर है.

9:40 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 21/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 21 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (7 रन) और बेन स्टोक्स (13 रन) क्रीज पर है.

9:39 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 9/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 9 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (1 रन) और बेन स्टोक्स (8 रन) क्रीज पर है.

9:16 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब ने राजस्थान को दिया 186 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Tarun Verma

पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 185 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को 186 रनों का टारगेट दिया. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 99 रन बनाए. 

9:10 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 176/3

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 176 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ग्लेन मैक्सवेल (5 रन) और क्रिस गेल (92 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
9:05 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 162/3

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 162 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ग्लेन मैक्सवेल (0 रन) और क्रिस गेल (84 रन) क्रीज पर है.

8:59 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 148/2

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 148 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. निकोलस पूरन (21 रन) और क्रिस गेल (73 रन) क्रीज पर है.

8:52 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 137/2

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 137 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. निकोलस पूरन (12 रन) और क्रिस गेल (71 रन) क्रीज पर है.

8:47 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 123/2

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 123 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. निकोलस पूरन (0 रन) और क्रिस गेल (70 रन) क्रीज पर है.

8:45 PM (4 वर्ष पहले)

केएल राहुल आउट

Posted by :- Tarun Verma
Advertisement
8:43 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 118/1

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 118 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (45 रन) और क्रिस गेल (68 रन) क्रीज पर है.

8:34 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 107/1

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 107 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (40 रन) और क्रिस गेल (62 रन) क्रीज पर है.

8:32 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 97/1

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 97 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (38 रन) और क्रिस गेल (54 रन) क्रीज पर है.

8:31 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 91/1

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 91 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (35 रन) और क्रिस गेल (51 रन) क्रीज पर है.

8:22 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 81/1

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 81 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (33 रन) और क्रिस गेल (43 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
8:18 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 73/1

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 73 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (26 रन) और क्रिस गेल (42 रन) क्रीज पर है.

8:17 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 71/1

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 71 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (25 रन) और क्रिस गेल (41 रन) क्रीज पर है.

8:07 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 63/1

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 63 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (23 रन) और क्रिस गेल (35 रन) क्रीज पर है.

8:05 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 53/1

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 53 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (21 रन) और क्रिस गेल (27 रन) क्रीज पर है.

7:58 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 39/1

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 39 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (7 रन) और क्रिस गेल (27 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
7:52 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 25/1

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 25 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (7 रन) और क्रिस गेल (13 रन) क्रीज पर है.

7:47 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 14/1

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 14 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (6 रन) और क्रिस गेल (4 रन) क्रीज पर है.

7:42 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 9/1

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 9 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (1 रन) और क्रिस गेल (4 रन) क्रीज पर है.

7:41 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 1/1

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 1 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (1 रन) और क्रिस गेल (0 रन) क्रीज पर है.

7:39 PM (4 वर्ष पहले)

मनदीप सिंह शून्य पर आउट

Posted by :- Tarun Verma
Advertisement
7:05 PM (4 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन-

Posted by :- Tarun Verma

राजस्थान रॉयल्स: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी.

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

7:02 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान ने जीता टॉस

Posted by :- Tarun Verma

राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

4:30 PM (4 वर्ष पहले)

टीमें इस प्रकार हैं -

Posted by :- Tarun Verma

किंग्स इलेवन पंजाब

केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलजेन, सिमरन सिंह. 

राजस्थान रॉयल्स

जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी और जोफ्रा आर्चर.

4:30 PM (4 वर्ष पहले)

प्ले ऑफ की दौड़ अभी ‘अगर मगर’ के फेर में है

Posted by :- Tarun Verma

टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार हार का सामना कर रही केएल राहुल की टीम के प्रदर्शन में चमत्कारिक बदलाव आया है. उसने लगातार 5 जीत दर्ज कर टॉप-4 में जगह बना ली है. फिलहाल वह 12 मैचों में 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है, जबकि रॉयल्स 12 मैचों में 10 अंक लेकर 7वें स्थान पर है.

4:29 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब और राजस्थान के बीच आईपीएल मुकाबला

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल के 13वें सीजन के 50वें मैच में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. आत्मविश्वास से भरी पंजाब की टीम जीत के इस अभियान को कायम रखते हुए प्ले ऑफ की ओर अगला कदम बढ़ाने के इरादे से उतरेगी. जबकि राजस्थान रॉयल्स के लिए यह अस्तित्व बनाए रखने का मुकाबला होगा. अबु धाबी में यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.