राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान को 186 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में राजस्थान ने 17.3 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 186 रन बना लिए और जीत दर्ज कर ली.
17 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 175 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (30 रन) और जोस बटलर (14 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 156 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (15 रन) और जोस बटलर (10 रन) क्रीज पर है.
15 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 146 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (15 रन) और जोस बटलर (1 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 144 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (15 रन) और संजू सैमसन (47 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 132 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (10 रन) और संजू सैमसन (40 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 103 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (23 रन) और संजू सैमसन (28 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 93 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (21 रन) और संजू सैमसन (21 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 79 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (19 रन) और संजू सैमसन (9 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 71 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (13 रन) और संजू सैमसन (7 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 66 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (10 रन) और संजू सैमसन (5 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 54 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (9 रन) और बेन स्टोक्स (44 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 48 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (8 रन) और बेन स्टोक्स (39 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 32 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (8 रन) और बेन स्टोक्स (23 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 21 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (7 रन) और बेन स्टोक्स (13 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 9 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (1 रन) और बेन स्टोक्स (8 रन) क्रीज पर है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 185 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को 186 रनों का टारगेट दिया. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 99 रन बनाए.
19 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 176 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ग्लेन मैक्सवेल (5 रन) और क्रिस गेल (92 रन) क्रीज पर है.
18 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 162 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ग्लेन मैक्सवेल (0 रन) और क्रिस गेल (84 रन) क्रीज पर है.
17 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 148 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. निकोलस पूरन (21 रन) और क्रिस गेल (73 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 137 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. निकोलस पूरन (12 रन) और क्रिस गेल (71 रन) क्रीज पर है.
15 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 123 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. निकोलस पूरन (0 रन) और क्रिस गेल (70 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 118 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (45 रन) और क्रिस गेल (68 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 107 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (40 रन) और क्रिस गेल (62 रन) क्रीज पर है.
12 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 97 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (38 रन) और क्रिस गेल (54 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 91 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (35 रन) और क्रिस गेल (51 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 81 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (33 रन) और क्रिस गेल (43 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 73 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (26 रन) और क्रिस गेल (42 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 71 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (25 रन) और क्रिस गेल (41 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 63 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (23 रन) और क्रिस गेल (35 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 53 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (21 रन) और क्रिस गेल (27 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 39 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (7 रन) और क्रिस गेल (27 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 25 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (7 रन) और क्रिस गेल (13 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 14 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (6 रन) और क्रिस गेल (4 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 9 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (1 रन) और क्रिस गेल (4 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 1 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (1 रन) और क्रिस गेल (0 रन) क्रीज पर है.
राजस्थान रॉयल्स: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी.
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलजेन, सिमरन सिंह.
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी और जोफ्रा आर्चर.
टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार हार का सामना कर रही केएल राहुल की टीम के प्रदर्शन में चमत्कारिक बदलाव आया है. उसने लगातार 5 जीत दर्ज कर टॉप-4 में जगह बना ली है. फिलहाल वह 12 मैचों में 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है, जबकि रॉयल्स 12 मैचों में 10 अंक लेकर 7वें स्थान पर है.
आईपीएल के 13वें सीजन के 50वें मैच में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. आत्मविश्वास से भरी पंजाब की टीम जीत के इस अभियान को कायम रखते हुए प्ले ऑफ की ओर अगला कदम बढ़ाने के इरादे से उतरेगी. जबकि राजस्थान रॉयल्स के लिए यह अस्तित्व बनाए रखने का मुकाबला होगा. अबु धाबी में यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.