आईपीएल के 13वें सीजन में आज अबु धाबी में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला खेला गया. इस अहम मैच में मुंबई ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया. इस जीत के साथ MI ने प्ले ऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बेंगलुरु ने निर्धारित ओवरों में 164 रन बनाए. जवाब में 5 विकेट खोकर मुंबई ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया. सूर्यकुमार ने शानदार 79 रनों की पारी खेली.
हार्दिक पंड्या पवेलियन लौट चुके हैं. मुंबई को 6 गेंदों पर 3 रनों की जरूरत है.
सूर्यकुमार की धमाकेदार पारी से मुंबई ने मैच में वापसी कर ली है. उसे जीत के लिए 12 गेंदों पर 16 रनों की जरूरत है. सूर्यकुमार के साथ हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं.
लड़खड़ाती मुंबई को सूर्य कुमार यादव ने संभाल लिया है. उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा है. MI- 16 ओवर, 130/4
मुंबई के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. क्रुणाल पंड्या को 10 रन के निजी स्कोर पर चहल ने चलता किया. दूसरे छोर पर सूर्यकुमार डटे हुए हैं.
मुंबई की टीम लड़खड़ा गई है. उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. मुंबई को तीसरा झटका मोहम्मद सिराज ने दिया. सौरभ तिवारी 5 रन बनाकर आउट हुए. MI- 12.2 ओवर, 91/3
मुंबई के सलामी बल्लेबाज डिकॉक (18) और किशन (25) पवेलियन लौट चुके हैं. मुंबई को दूसरा झटका चहल ने दिया है. MI: 9 ओवर, 58/2
मुंबई को पहला झटका तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिया है. क्विंटन डिकॉक (18) पवेलियन लौट चुके हैं. MI- 6 ओवर, 45/1
क्विंटन डिकॉक (14) और ईशान किशन (17) क्रीज पर हैं. MI- 4 ओवर, 31/0
मुंबई के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (1) और ईशान किशन (5) क्रीज पर हैं. MI- एक ओवर, 5/0
पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 6 विकेट खोकर निर्धारित ओवरों में 164 रन बनाए. मुंबई को जीत के लिए 165 रनों का टारगेट मिला है. बेंगलुरु की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने बेहतरीन 73 रनों की पारी खेली. अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम बड़े लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई. एक वक्त लग रहा था टीम 190 रनों तक पहुंच जाएगी. वहीं, मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने सधी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके.
बोल्ट ने क्रिस मॉरिस को 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है. बेंगलुरु का मीडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया है.
17वें ओवर में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु को दो झटके दिए. बुमराह ने पहले शिवम दुबे (2) को चलता किया, उसके बाद सेट बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (74) को पवेलियन भेजा.
विराट कोहली के आउट होने के बाद देवदत्त पडिक्कल (73) और डिविलियर्स (13) की जोड़ी टूट गई है. पोलार्ड ने डिविलियर्स को आउट करके बेंगलुरु को तीसरा झटका दिया है.
बेंगलुरु को दूसरा झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया है. विराट कोहली 9 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.
सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. इस सीजन का उनका ये चौथा अर्धशतक है.
राहुल चाहर ने बेंगलुरु को पहला झटका दिया है. उन्होंने जोश फिलिप को 33 रन पर चलता किया. सलामी जोड़ी (पडिक्कल-फिलिप) के बीच 71 रन की साझेदारी हुई. RCB: 9 ओवर, 77/1
बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शुरुआत की है. सलामी बल्लेबाज पडिक्कल (25)-फिलिप (25) क्रीज पर हैं. पावर प्ले में टीम ने बिना विकेट 54 रन बना लिए हैं.
पडिक्कल-फिलिप क्रीज पर हैं. 3 ओवर में बेंगलुरु ने बिना विकेट खोए 22 रन बनाए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सलामी जोड़ी देवदत्त पडिक्कल-जोश फिलिप क्रीज पर हैं. आज बेंगलुरु ने तीन बदलाव किए हैं. एरॉन फिंच की जगह जोश फिलिप खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 26 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं. मुंबई को 16, जबकि बेंगलुरु को 10 में जीत मिली है. रोहित की फिटनेस इस मैच से पहले चर्चा का विषय बन गई है. वह हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पिछले दो मैचों में नहीं खेले थे. मुंबई के कप्तान ने सोमवार को नेट्स पर अभ्यास किया. संयोग से इसी दिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया थ. मुंबई इंडियंस या भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की तरफ से उनकी फिटनेस को लेकर कोई स्पष्ट बयान जारी नहीं किया गया है.
एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरु उदाना, मोईन अली, जोश फिलिप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
मुंबई को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उसके 14 अंक हैं. विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी के भी 14 अंक हैं. उसे भी रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से हार झेलनी पड़ी थी. बुधवार को जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, उसकी प्ले ऑफ में जगह सुरक्षित हो जाएगी.
आईपीएल के 13वें सीजन के 48वें मैच में बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. मुंबई और बेंगलुरु दोनों की निगाहें इस मैच को जीतकर प्ले ऑफ में जगह पक्की करने पर है. चोटिल होने के कारण रोहित शर्मा लगातार तीसरे मैच से बाहर रह सकते हैं. अबु धाबी में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.