Advertisement

MI vs RCB: सूर्यकुमार की धमाकेदार पारी से जीती मुंबई, प्ले ऑफ तय

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 अक्टूबर 2020, 7:50 AM IST

MI vs RCB Score Updates: आईपीएल के 13वें सीजन में आज अबु धाबी में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला खेला गया. इस अहम मैच में मुंबई ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया. इस जीत के साथ MI ने प्ले ऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बेंगलुरु ने निर्धारित ओवरों में 164 रन बनाए. जवाब में 5 विकेट खोकर मुंबई ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया. सूर्यकुमार ने शानदार 79 रनों की पारी खेली.

हाइलाइट्स

  • मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 164 रन बनाए
  • सूर्यकुमार ने बेहतरीन 79 रनों की पारी खेली
  • प्ले ऑफ में मुंबई की जगह लगभग तय
11:04 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया

Posted by :- Tirupati Srivastava

आईपीएल के 13वें सीजन में आज अबु धाबी में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला खेला गया. इस अहम मैच में मुंबई ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया. इस जीत के साथ MI ने प्ले ऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बेंगलुरु ने निर्धारित ओवरों में 164 रन बनाए. जवाब में 5 विकेट खोकर मुंबई ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया. सूर्यकुमार ने शानदार 79 रनों की पारी खेली.

10:57 PM (4 वर्ष पहले)

हार्दिक पंड्या आउट

Posted by :- Tirupati Srivastava

हार्दिक पंड्या पवेलियन लौट चुके हैं. मुंबई को 6 गेंदों पर 3 रनों की जरूरत है.

10:52 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई को जीत के लिए चाहिए 12 गेंदों पर 16 रन

Posted by :- Tirupati Srivastava

सूर्यकुमार की धमाकेदार पारी से मुंबई ने मैच में वापसी कर ली है. उसे जीत के लिए 12 गेंदों पर 16 रनों की जरूरत है. सूर्यकुमार के साथ हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं.

10:35 PM (4 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार का अर्धशतक

Posted by :- Tirupati Srivastava

लड़खड़ाती मुंबई को सूर्य कुमार यादव ने संभाल लिया है. उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा है. MI- 16 ओवर, 130/4

Advertisement
10:29 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई के चार बल्लेबाज पवेलियन लौटे

Posted by :- Tirupati Srivastava

मुंबई के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. क्रुणाल पंड्या को 10 रन के निजी स्कोर पर चहल ने चलता किया. दूसरे छोर पर सूर्यकुमार डटे हुए हैं.

10:19 PM (4 वर्ष पहले)

सौरभ तिवारी 5 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tirupati Srivastava

मुंबई की टीम लड़खड़ा गई है. उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. मुंबई को तीसरा झटका मोहम्मद सिराज ने दिया. सौरभ तिवारी 5 रन बनाकर आउट हुए. MI- 12.2 ओवर, 91/3

10:03 PM (4 वर्ष पहले)

चहल ने दिया दूसरा झटका

Posted by :- Tirupati Srivastava

मुंबई के सलामी बल्लेबाज डिकॉक (18) और किशन (25) पवेलियन लौट चुके हैं. मुंबई को दूसरा झटका चहल ने दिया है. MI: 9 ओवर, 58/2

9:50 PM (4 वर्ष पहले)

क्विंटन डिकॉक आउट

Posted by :- Tirupati Srivastava

मुंबई को पहला झटका तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिया है. क्विंटन डिकॉक (18) पवेलियन लौट चुके हैं. MI- 6 ओवर, 45/1

9:42 PM (4 वर्ष पहले)

MI- 4 ओवर, 31/0

Posted by :- Tirupati Srivastava

क्विंटन डिकॉक (14) और ईशान किशन (17) क्रीज पर हैं. MI- 4 ओवर, 31/0

Advertisement
9:28 PM (4 वर्ष पहले)

डिकॉक-किशन क्रीज पर

Posted by :- Tirupati Srivastava

मुंबई के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (1) और ईशान किशन (5) क्रीज पर हैं. MI- एक ओवर, 5/0

9:16 PM (4 वर्ष पहले)

बेंगलुरु ने 164 रन बनाए

Posted by :- Tirupati Srivastava

पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 6 विकेट खोकर निर्धारित ओवरों में 164 रन बनाए. मुंबई को जीत के लिए 165 रनों का टारगेट मिला है. बेंगलुरु की ओर से  देवदत्त पडिक्कल ने बेहतरीन 73 रनों की पारी खेली. अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम बड़े लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई. एक वक्त लग रहा था टीम 190 रनों तक पहुंच जाएगी. वहीं, मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने सधी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके.  

9:00 PM (4 वर्ष पहले)

क्रिस मॉरिस आउट

Posted by :- Tirupati Srivastava

बोल्ट ने क्रिस मॉरिस को 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है. बेंगलुरु का मीडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया है. 

8:55 PM (4 वर्ष पहले)

देवदत्त पडिक्कल 74 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tirupati Srivastava

17वें ओवर में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु को दो झटके दिए. बुमराह ने पहले शिवम दुबे (2) को चलता किया, उसके बाद सेट बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (74) को पवेलियन भेजा.

8:43 PM (4 वर्ष पहले)

डिविलियर्स लौटे पवेलियन

Posted by :- Tirupati Srivastava

विराट कोहली के आउट होने के बाद देवदत्त पडिक्कल (73) और डिविलियर्स (13) की जोड़ी टूट गई है. पोलार्ड ने डिविलियर्स को आउट करके बेंगलुरु को तीसरा झटका दिया है.

Advertisement
8:26 PM (4 वर्ष पहले)

विराट कोहली 9 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tirupati Srivastava

बेंगलुरु को दूसरा झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया है. विराट कोहली 9 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.

8:23 PM (4 वर्ष पहले)

पडिक्कल ने जड़ा शानदार अर्धशतक

Posted by :- Tirupati Srivastava

सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. इस सीजन का उनका ये चौथा अर्धशतक है.

8:14 PM (4 वर्ष पहले)

जोश फिलिप 33 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tirupati Srivastava

राहुल चाहर ने बेंगलुरु को पहला झटका दिया है. उन्होंने जोश फिलिप को 33 रन पर चलता किया. सलामी जोड़ी (पडिक्कल-फिलिप) के बीच 71 रन की साझेदारी हुई. RCB: 9 ओवर, 77/1

8:00 PM (4 वर्ष पहले)

आरसीबी की बेहतरीन शुरुआत, 6 ओवर, 54/0

Posted by :- Tirupati Srivastava

बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शुरुआत की है. सलामी बल्लेबाज पडिक्कल (25)-फिलिप (25) क्रीज पर हैं. पावर प्ले में टीम ने बिना विकेट 54 रन बना लिए हैं.

7:44 PM (4 वर्ष पहले)

RCB- 3 ओवर में 22 रन

Posted by :- Tirupati Srivastava

पडिक्कल-फिलिप क्रीज पर हैं. 3 ओवर में बेंगलुरु ने बिना विकेट खोए 22 रन बनाए हैं.

Advertisement
7:32 PM (4 वर्ष पहले)

देवदत्त पडिक्कल-जोश फिलिप क्रीज पर

Posted by :- Tirupati Srivastava

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सलामी जोड़ी देवदत्त पडिक्कल-जोश फिलिप क्रीज पर हैं. आज बेंगलुरु ने तीन बदलाव किए हैं. एरॉन फिंच की जगह जोश फिलिप खेल रहे हैं.

7:11 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई इंडियंस प्लेइंग-11

Posted by :- Tirupati Srivastava
7:11 PM (4 वर्ष पहले)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग-11

Posted by :- Tirupati Srivastava
7:07 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई ने टॉस जीता

Posted by :- Tirupati Srivastava

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

6:48 PM (4 वर्ष पहले)

MI vs RCB आंकड़े क्या कहते हैं..? 

Posted by :- Tirupati Srivastava

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 26 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं. मुंबई को 16, जबकि बेंगलुरु को 10 में जीत मिली है. रोहित की फिटनेस इस मैच से पहले चर्चा का विषय बन गई है. वह हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पिछले दो मैचों में नहीं खेले थे. मुंबई के कप्तान ने सोमवार को नेट्स पर अभ्यास किया. संयोग से इसी दिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया थ. मुंबई इंडियंस या भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की तरफ से उनकी फिटनेस को लेकर कोई स्पष्ट बयान जारी नहीं किया गया है.

Advertisement
6:47 PM (4 वर्ष पहले)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

Posted by :- Tirupati Srivastava

एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरु उदाना, मोईन अली, जोश फिलिप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
 

6:47 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई इंडियंस

Posted by :- Tirupati Srivastava

रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.

6:46 PM (4 वर्ष पहले)

दोनों टीमों के 14-14 अंक हैं

Posted by :- Tirupati Srivastava

मुंबई को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उसके 14 अंक हैं. विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी के भी 14 अंक हैं. उसे भी रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से हार झेलनी पड़ी थी. बुधवार को जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, उसकी प्ले ऑफ में जगह सुरक्षित हो जाएगी.

6:44 PM (4 वर्ष पहले)

अबु धाबी में आज मुंबई और बेंगलुरु के बीच मुकाबला

Posted by :- Tirupati Srivastava

आईपीएल के 13वें सीजन के 48वें मैच में बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. मुंबई और बेंगलुरु दोनों की निगाहें इस मैच को जीतकर प्ले ऑफ में जगह पक्की करने पर है. चोटिल होने के कारण रोहित शर्मा लगातार तीसरे मैच से बाहर रह सकते हैं. अबु धाबी में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.