Advertisement

IPL: चेन्नई ने चखा जीत का स्वाद, धोनी की सेना ने RCB को 8 विकेट से हराया

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 अक्टूबर 2020, 6:46 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से मात दे दी. बेंगलुरु के 146 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन बनाए और आसान जीत दर्ज कर ली. चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए.  

हाइलाइट्स

  • धोनी की चेन्नई और विराट की बेंगलुरु के बीच टक्कर
  • चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में निचले पायदान पर
  • RCB को प्ले ऑफ पक्का करने के लिए चाहिए दो अंक
  • मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी की रणनीति पर रहेंगी नजरें
6:44 PM (4 वर्ष पहले)

धोनी की सेना ने RCB को 8 विकेट से हराया

Posted by :- Tarun Verma

चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से मात दे दी. बेंगलुरु के 146 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन बनाए और आसान जीत दर्ज कर ली. चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए.  

6:40 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 140/2

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 140 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (55 रन) और एमएस धोनी (19 रन) क्रीज पर है.

6:36 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 136/2

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 136 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (55 रन) और एमएस धोनी (15 रन) क्रीज पर है.

6:32 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 131/2

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 131 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (53 रन) और एमएस धोनी (13 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
6:29 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 127/2

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 127 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (51 रन) और एमएस धोनी (11 रन) क्रीज पर है.

6:23 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 116/2

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 116 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (50 रन) और एमएस धोनी (2 रन) क्रीज पर है.

6:05 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 91/1

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 91 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (39 रन) और अंबति रायडू (27 रन) क्रीज पर है.

5:55 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 71/1

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 71 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (37 रन) और अंबति रायडू (9 रन) क्रीज पर है.

5:51 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 59/1

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 59 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (30 रन) और अंबति रायडू (4 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
5:48 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 53/1

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 53 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (25 रन) और अंबति रायडू (3 रन) क्रीज पर है.

5:45 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 48/1

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 48 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (23 रन) और अंबति रायडू (0 रन) क्रीज पर है.

5:42 PM (4 वर्ष पहले)

डु प्लेसिस आउट

Posted by :- Tarun Verma
5:39 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 46/0

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 46 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (21 रन) और फाफ डु प्लेसिस (25 रन) क्रीज पर है.

5:36 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 40/0

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 40 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (17 रन) और फाफ डु प्लेसिस (23 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
5:36 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 25/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 25 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (12 रन) और फाफ डु प्लेसिस (13 रन) क्रीज पर है.

5:35 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 14/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 14 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (3 रन) और फाफ डु प्लेसिस (11 रन) क्रीज पर है.

5:35 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 1/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 1 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (1 रन) और फाफ डु प्लेसिस (0 रन) क्रीज पर है.

5:04 PM (4 वर्ष पहले)

बेंगलुरु ने चेन्नई को दिया 146 रनों का लक्ष्य 

Posted by :- Tarun Verma

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 145 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 146 रनों का टारगेट दिया. बेंगलुरु के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, जबकि एबी डिविलियर्स ने 39 रनों की पारी खेली. 

4:58 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 138/5

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 138 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. गुरकीरत सिंह मान (0 रन) और क्रिस मॉरिस (2 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
4:51 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 132/3

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 132 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (48 रन) और मोइन अली (1 रन) क्रीज पर है.

4:47 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 125/2

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 125 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (42 रन) और एबी डिविलियर्स (39 रन) क्रीज पर है.

4:40 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 114/2

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 114 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (33 रन) और एबी डिविलियर्स (37 रन) क्रीज पर है.

4:34 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 101/2

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 101 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (30 रन) और एबी डिविलियर्स (29 रन) क्रीज पर है.

4:31 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 97/2

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 97 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (28 रन) और एबी डिविलियर्स (27 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
4:26 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 81/2

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 81 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (21 रन) और एबी डिविलियर्स (18 रन) क्रीज पर है.

4:24 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 75/2

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 75 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (17 रन) और एबी डिविलियर्स (16 रन) क्रीज पर है.

4:18 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 72/2

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 72 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (15 रन) और एबी डिविलियर्स (15 रन) क्रीज पर है.

4:08 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 51/2

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 51 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (7 रन) और एबी डिविलियर्स (2 रन) क्रीज पर है.

4:03 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 46/1

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 46 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (4 रन) और देवदत्त पडिक्कल (22 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
3:55 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 31/1

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 31 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (0 रन) और देवदत्त पडिक्कल (11 रन) क्रीज पर है.

3:54 PM (4 वर्ष पहले)

एरॉन फिंच आउट

Posted by :- Tarun Verma
3:53 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 26/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 26 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (13 रन) और देवदत्त पडिक्कल (9 रन) क्रीज पर है.

3:41 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 18/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 18 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (12 रन) और देवदत्त पडिक्कल (2 रन) क्रीज पर है.

3:37 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 11/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 11 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (8 रन) और देवदत्त पडिक्कल (1 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
3:06 PM (4 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन-

Posted by :- Tarun Verma

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), मोइन अली, गुरकीरत सिंह मान, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, अंबति रायडू, एन जगदीशन, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, सैम कुरेन, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, मोनू कुमार.

3:03 PM (4 वर्ष पहले)

बेंगलुरु ने जीता टॉस

Posted by :- Tarun Verma

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और चेन्नई सुपर किंग्स को गेंदबाजी का मौका दिया है.

2:58 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
2:57 PM (4 वर्ष पहले)

धोनी की चेन्नई और विराट की बेंगलुरु के बीच टक्कर

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल के 13वें सीजन के 44वें मुकाबले में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी. 11 में से 8 मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी चेन्नई की कोशिश बेंगलुरु के खिलाफ जीत दर्ज कर सम्मान हासिल करने की होगी.