Advertisement

IPL: एक तरफा मुकाबले में KKR की टीम पस्त, RCB ने 82 रनों से रौंदा

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 अक्टूबर 2020, 11:16 PM IST

RCB vs KKR Live Score Updates, IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक तरफा मुकाबले में 82 रनों से मात दे दी. बेंगलुरु के 195 रनों के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता 112/9 रन ही बना पाई.

हाइलाइट्स

  • शारजाह में कोलकाता की टीम पस्त
  • RCB ने 82 रनों से हराया
  • डिविलियर्स के धमाके ने किया कमाल
  • फिर RCB के गेंदबाजों ने दिखाया जलवा
11:14 PM (4 वर्ष पहले)

बेंगलुरु ने कोलकाता को 82 रनों से दी मात 

Posted by :- Tarun Verma

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक तरफा मुकाबले में 82 रनों से मात दे दी. बेंगलुरु के 195 रनों के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता 112/9 रन ही बना पाई. 

11:08 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 104/8    

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 104 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. कमलेश नागरकोटी (2 रन) और वरुण चक्रवर्ती (3 रन) क्रीज पर हैं.

10:55 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 95/7

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 95 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. कमलेश नागरकोटी (1 रन) और राहुल त्रिपाठी (12 रन) क्रीज पर हैं.

10:45 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 86/6

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 86 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (0 रन) और राहुल त्रिपाठी (6 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
10:36 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 71/5

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 71 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. आंद्रे रसेल (2 रन) और राहुल त्रिपाठी (5 रन) क्रीज पर हैं.

10:32 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 69/5

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 69 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. आंद्रे रसेल (1 रन) और राहुल त्रिपाठी (4 रन) क्रीज पर हैं.

10:25 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 64/4

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 66 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. आंद्रे रसेल (0 रन) और इयोन मोर्गन (8 रन) क्रीज पर हैं.

10:22 PM (4 वर्ष पहले)

दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
10:20 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 61/3

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 61 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. दिनेश कार्तिक (1 रन) और इयोन मोर्गन (6 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
10:18 PM (4 वर्ष पहले)

शुभमन गिल 34 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
10:15 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 54/2

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 54 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (33 रन) और इयोन मोर्गन (1 रन) क्रीज पर हैं.

10:12 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 51/2

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 51 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (31 रन) और इयोन मोर्गन (0 रन) क्रीज पर हैं.

10:10 PM (4 वर्ष पहले)

नीतीश राणा 9 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
9:58 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 43/1

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 43 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (26 रन) और नीतीश राणा (6 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
9:55 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 39/1

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 39 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (24 रन) और नीतीश राणा (5 रन) क्रीज पर हैं.

9:50 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 23/1

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 23 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (13 रन) और टॉम बेंटन (8 रन) क्रीज पर हैं.

9:49 PM (4 वर्ष पहले)

टॉम बेंटन 8 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
9:45 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 16/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 16 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (7 रन) और टॉम बेंटन (7 रन) क्रीज पर हैं.

9:39 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 12/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 12 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (6 रन) और टॉम बेंटन (4 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
9:35 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 7/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्कोर 7 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (5 रन) और टॉम बेंटन (2 रन) क्रीज पर हैं.

9:16 PM (4 वर्ष पहले)

बेंगलुरु ने कोलकाता को दिया 195 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Tarun Verma

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 194 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट दिया. बेंगलुरु के लिए एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. इसके अलावा एरॉन फिंच ने 47 रन, देवदत्त पडीक्कल ने 32 रन और कप्तान विराट कोहली ने 33 रन बनाए.

9:09 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
9:08 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 177/2    

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 177 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (58 रन) और विराट कोहली (30 रन) क्रीज पर हैं.

9:05 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 165/2

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 165 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (57 रन) और विराट कोहली (21 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
8:58 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 148/2    

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 148 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (43 रन) और विराट कोहली (20 रन) क्रीज पर हैं.

8:50 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 129/2

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 129 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (26 रन) और विराट कोहली (20 रन) क्रीज पर हैं.

8:46 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 111/2    

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 111 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (8 रन) और विराट कोहली (21 रन) क्रीज पर हैं.

8:42 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 107/2    

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 107 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (7 रन) और विराट कोहली (17 रन) क्रीज पर हैं.

8:37 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 99/2  

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 99 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एबी डिविलियर्स (5 रन) और विराट कोहली (11 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
8:35 PM (4 वर्ष पहले)

फिंच 47 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
8:34 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 90/1    

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 90 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (43 रन) और विराट कोहली (11 रन) क्रीज पर हैं.

8:22 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 78/1    

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 78 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (36 रन) और विराट कोहली (6 रन) क्रीज पर हैं.

8:17 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 72/1    

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 72 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (33 रन) और विराट कोहली (3 रन) क्रीज पर हैं.

8:14 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 69/1    

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 69 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (33 रन) और विराट कोहली (1 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
8:09 PM (4 वर्ष पहले)

पडिक्कल 32 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
8:04 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 58/0  

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 58 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (32 रन) और देवदत्त पडिक्कल (25 रन) क्रीज पर हैं.

7:57 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 47/0    

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 47 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (23 रन) और देवदत्त पडिक्कल (23 रन) क्रीज पर हैं.

7:53 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 41/0    

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 41 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (18 रन) और देवदत्त पडिक्कल (22 रन) क्रीज पर हैं.

7:48 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 37/0

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 37 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (16 रन) और देवदत्त पडिक्कल (21 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
7:44 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 27/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 27 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (15 रन) और देवदत्त पडिक्कल (12 रन) क्रीज पर हैं.

7:40 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 19/0    

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 19 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (15 रन) और देवदत्त पडिक्कल (4 रन) क्रीज पर हैं.

7:38 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 8/0    

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 8 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (7 रन) और देवदत्त पडिक्कल (1 रन) क्रीज पर हैं.

7:09 PM (4 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

Posted by :- Tarun Verma

कोलकाता नाइट राइडर्स: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), टॉम बेंटन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

7:04 PM (4 वर्ष पहले)

बेंगलुरु ने जीता टॉस

Posted by :- Tarun Verma

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और कोलकाता नाइट राइडर्स को गेंदबाजी का मौका दिया है.

Advertisement
5:12 PM (4 वर्ष पहले)

टीमें:

Posted by :- Tarun Verma

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्ण, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, एबी डिविलियर्स, जोशुआ फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मॉरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शाहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन.

5:11 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक भी फॉर्म में लौटे

Posted by :- Tarun Verma

कोलकाता के लिए अच्छी बात यह रही थी कि कप्तान कार्तिक ने पंजाब के खिलाफ अपनी फॉर्म हासिल कर ली थी. अब देखना होगा कि कप्तान उसे किस हद तक जारी रख सकते हैं. सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल भी फॉर्म में हैं. गिल ने पंजाब के खिलाफ 57 रनों की शानदार पारी खेली थी. अब कोलकाता की चिंता आंद्रे रसेल की फॉर्म है. रसेल जिस प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं इस सीजन तो वो उसकी झलक तक नहीं दिखा पाएं हैं. इस छोटे मैदान पर कोलकाता उम्मीद करेगी की रसेल अपने रंग में लौटें.
 

5:11 PM (4 वर्ष पहले)

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं RCB के कप्तान कोहली

Posted by :- Tarun Verma

कप्तान कोहली बीत तीन मैचों में अपनी फॉर्म का प्रदर्शन कर चुके हैं. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने अकेले खड़े रहकर नाबाद 90 रन बनाए थे और टीम को मजबूत स्कोर दिया था जिसका बचाव करने में उनकी टीम सफल भी रहे थे.

5:11 PM (4 वर्ष पहले)

शारजाह में होगी कोलकाता और बेंगलुरु की टक्कर

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल सीजन 2020 का 28वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अपने पिछले मैचों में जीत हासिल की है. विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा मुकाबले में हराया. वहीं, कोलकाता ने किंग्स इलेवन पंजाब के मुंह से जीत छीन ली थी.