Advertisement

IPL 2020: राहुल-गेल का धमाका, पंजाब ने RCB को 8 विकेट से दी मात

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 अक्टूबर 2020, 11:10 PM IST

RCB vs KXIP, IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में 8 विकेट से मात दे दी. केएल राहुल ने 61 रन बनाए और क्रिस गेल ने 53 रनों की पारी खेली.

हाइलाइट्स

  • शारजाह में पंजाब ने बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया
  • केएल राहुल ने बनाए 61 रन
  • क्रिस गेल ने खेली 53 रनों की पारी
  • आखिरी गेंद पर छक्के से हुई पंजाब की जीत
11:03 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब ने RCB को 8 विकेट से दी मात

Posted by :- Tarun Verma

किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में 8 विकेट से मात दे दी. केएल राहुल ने 61 रन बनाए और क्रिस गेल ने 53 रनों की पारी खेली. 

10:53 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 165/1

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 165 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (59 रन) और क्रिस गेल (51 रन) क्रीज पर हैं.

10:40 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 146/1

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 146 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (58 रन) और क्रिस गेल (36 रन) क्रीज पर हैं.

10:39 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 126/1

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 126 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (51 रन) और क्रिस गेल (24 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
10:28 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 123/1

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 123 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (50 रन) और क्रिस गेल (22 रन) क्रीज पर हैं.

10:22 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 119/1

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 119 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (48 रन) और क्रिस गेल (20 रन) क्रीज पर हैं.

10:18 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 103/1

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 103 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (46 रन) और क्रिस गेल (6 रन) क्रीज पर हैं.

10:13 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 88/1

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 88 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (33 रन) और क्रिस गेल (4 रन) क्रीज पर हैं.

10:09 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 84/1

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 84 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (31 रन) और क्रिस गेल (2 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
10:07 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 82/1

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 82 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (30 रन) और क्रिस गेल (2 रन) क्रीज पर हैं.

10:05 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 78/1

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 78 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (28 रन) और क्रिस गेल (0 रन) क्रीज पर हैं.

9:55 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 65/0

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 65 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (26 रन) और मयंक अग्रवाल (38 रन) क्रीज पर हैं.

9:51 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 56/0

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 56 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (25 रन) और मयंक अग्रवाल (30 रन) क्रीज पर हैं.

9:45 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 46/0

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 46 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (23 रन) और मयंक अग्रवाल (22 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
9:42 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 33/0

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 33 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (15 रन) और मयंक अग्रवाल (17 रन) क्रीज पर हैं.

9:35 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 18/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 18 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (14 रन) और मयंक अग्रवाल (3 रन) क्रीज पर हैं.

9:30 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 5/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 5 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (5 रन) और मयंक अग्रवाल (0 रन) क्रीज पर हैं.

9:28 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 1/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 1 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (1 रन) और मयंक अग्रवाल (0 रन) क्रीज पर हैं.

9:07 PM (4 वर्ष पहले)

बेंगलुरु ने पंजाब को दिया 172 रनों का टारगेट 

Posted by :- Tarun Verma

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 171 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट दिया. बेंगलुरु के लिए कोहली ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. 

Advertisement
9:02 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 147/6

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 147 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. इसुरु उदाना (3 रन) और क्रिस मॉरिस (8 रन) क्रीज पर हैं.

8:59 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 137/6

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 137 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. इसुरु उदाना (1 रन) और क्रिस मॉरिस (0 रन) क्रीज पर हैं.

8:53 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 133/4

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 133 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (45 रन) और एबी डिविलियर्स (2 रन) क्रीज पर हैं.

8:47 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 127/4

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 127 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (41 रन) और एबी डिविलियर्स (0 रन) क्रीज पर हैं.

8:46 PM (4 वर्ष पहले)

शिवम दुबे 23 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
Advertisement
8:40 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 122/3

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 122 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (40 रन) और शिवम दुबे (21 रन) क्रीज पर हैं.

8:34 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 103/3

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 103 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (36 रन) और शिवम दुबे (8 रन) क्रीज पर हैं.

8:27 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 97/3

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 97 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (33 रन) और शिवम दुबे (6 रन) क्रीज पर हैं.

8:27 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 94/3

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 94 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (31 रन) और शिवम दुबे (5 रन) क्रीज पर हैं.

8:26 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 83/3

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 83 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (29 रन) और शिवम दुबे (1 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
8:25 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 83/2

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 83 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (25 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (13 रन) क्रीज पर हैं.

8:23 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 75/2

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 75 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (23 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (7 रन) क्रीज पर हैं.

8:08 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 69/2

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 69 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (19 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (5 रन) क्रीज पर हैं.

8:06 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 63/2

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 63 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (17 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (1 रन) क्रीज पर हैं.

8:04 PM (4 वर्ष पहले)

फिंच 20 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
Advertisement
8:01 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 57/1

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 57 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (16 रन) और एरॉन फिंच (16 रन) क्रीज पर हैं.

7:56 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 49/1

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 49 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (10 रन) और एरॉन फिंच (16 रन) क्रीज पर हैं.

7:50 PM (4 वर्ष पहले)

पडिक्कल 18 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
7:48 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 38/0

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 38 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (18 रन) और एरॉन फिंच (15 रन) क्रीज पर हैं.

7:48 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 27/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 27 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (9 रन) और एरॉन फिंच (13 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
7:47 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 18/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 18 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (2 रन) और एरॉन फिंच (12 रन) क्रीज पर हैं.

7:46 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 8/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 8 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (1 रन) और एरॉन फिंच (7 रन) क्रीज पर हैं.

7:26 PM (4 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन:

Posted by :- Tarun Verma

किंग्स इलेवन पंजाब: क्रिस गेल, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

7:02 PM (4 वर्ष पहले)

बेंगलुरु ने जीता टॉस

Posted by :- Tarun Verma

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है और किंग्स इलेवन पंजाब को पहले गेंदबाजी का मौका दिया है.

6:06 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इस प्रकार हैं

Posted by :- Tarun Verma

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदास पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, इसुरु उदाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा.

किंग्स इलेवन पंजाब 

केएल राहुल, हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकांडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलोजेन, सिमरन सिंह.

Advertisement
6:05 PM (4 वर्ष पहले)

शारजाह में बेंगलुरु का मुकाबला पंजाब से

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल के 13वें सीजन के 31 मुकाबले में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीमें आमने-सामने होंगी. अब तक ऑलराउंड खेल दिखाने में नाकाम रही पंजाब की टीम विस्फोटक क्रिस गेल के सहारे अपने अभियान को वापस पटरी पर लाने का प्रयास करेगी. शारजाह में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

6:05 PM (4 वर्ष पहले)

RCB vs KXIP : आंकड़े क्या कहते हैं..?

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अब तक 25 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं. बेंगलुरु ने 12, जबकि पंजाब ने 13 में जीत हासिल की है. मौजूदा आईपीएल में किंग्स इलेवन ने अब तक कुछ करीबी मैच गंवाए हैं. उसने जो 7 मैच खेले हैं, उनमें से 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा और प्ले ऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए उसे अब हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.