केकेआर की कसी हुई गेंदबाजी के आगे पूरे मैच में राजस्थान के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. केकेआर की तरफ से शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और कमलेश नागरकोटी ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, पैट कमिंस, कुलदीप यादव और सुनील नरेन ने 1-1 विकेट लिए.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 37 रनों से हरा दिया है. 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी.आईपीएल में केकेआर की यह दूसरी जीत है. वहीं राजस्थान की टीम को लगातार 2 जीत के बाद तीसरे मैच में हार मिली है.
18 ओवर के बाद राजस्थान ने 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं. टॉम कुरेन क्रीज पर मौजूद हैं. जयदेव उनादकट 9 नर बनाकर आउट हुए.
17 ओवर के बाद राजस्थान ने 8 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं. टॉम कुरेन और उनादकट क्रीज पर मौजूद हैं.
15 ओवर के बाद राजस्थान ने 8 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं. टॉम कुरेन और उनादकट क्रीज पर मौजूद हैं.
केकेआर की कसी हुई गेंदबाजी के आगे राजस्थान के बल्लेबाज कुछ भी खास नहीं कर पा रहे. जोफ्रा आर्चर 6 बनाकर 15वें ओवर में पवेलियन लौट गए.
13 ओवर के बाद राजस्थान ने 6 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. टॉम कुरेन और गोपाल क्रीज पर मौजूद हैं.
11 ओवर के बाद राजस्थान ने 6 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. टॉम कुरेन और गोपाल क्रीज पर मौजूद हैं.
11वें ओवर की 5वीं गेंद पर वरुण चक्रवती ने तेवतिया को अपना शिकार बनाया. तेवतिया 14 रन बनाकर आउट हो गए.
10 ओवर के बाद राजस्थान ने 5 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. टॉम कुरेन और राहुल तेवतिया क्रीज पर मौजूद हैं.
8 ओवर के बाद राजस्थान ने 5 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं. टॉम कुरेन और राहुल तेवतिया क्रीज पर मौजूद हैं.
नागरकोटी ने रियान पराग को 1 रन के निजी स्कोर पर गिल के हाथों कैच कराया.
केकेआर की कसी हुई गेंदबाजी ने राजस्थान के बल्लेबाजों पर न सिर्फ लगाम लगाया है बल्कि एक के बाद एक विकेट भी ले रहे हैं.
8वें ओवर की पहली गेंद पर नागरकोटी ने उथप्पा को चलता किया. उथप्पा 2 रन ही बना सके.
7वें ओवर में मावी ने बटलर को 21 रन पर चलता किया. अब पराग क्रीज पर आए हैं बल्लेबाजी के लिए.
5 ओवर के बाद राजस्थान ने 2 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं.
जोस बटलर और रॉबिन उथप्पा क्रीज पर मौजूद हैं.
सैमसन आज कुछ खास नहीं कर सके और 5वें ओवर में मावी की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 9 गेंदों में 8 रन बनाए.
3 ओवर के बाद राजस्थान ने 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं.
जोस बटलर और सैमसन क्रीज पर मौजूद हैं.
पैट कमिंस ने अपने पहले ओवर में कप्तान स्टीव स्मिथ को 3 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.
1 ओवर के बाद राजस्थान ने बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं.
जोस बटलर और स्टीव स्मिथ क्रीज पर मौजूद हैं.
जोस बटलर और स्टीव स्मिथ के राजस्थान की पारी की शुरुआत की है. सुनील नरेन ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.
कोलकाता की तरफ से शुभमन गिल ने 47 रन और मॉर्गन ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली. वहीं, रसेल के 24, राणा के 22, नरेन के 15 और कमिंस के 12 रनों के साथ केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए. राजस्थान की तरफ से आर्चर ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके. उनके अलावा राजपूत, उनादकट, कुरेन और तेवतिया ने 1-1 विकेट लिए. अब राजस्थान को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में 175 रन बनाने होंगे.
20 ओवर के बाद कोलकाता ने 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं.
मॉर्गन (34 रन) और नागरकोटी (8 रन) नाबाद रहे.
19 ओवर के बाद कोलकाता ने 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं.
मॉर्गन (22 रन) और नागरकोटी (7 रन) क्रीज पर हैं.
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस 10 गेंदों में 12 रन बनाकर टॉम कुरेन के शिकार हुए.
17 ओवर के बाद कोलकाता ने 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं.
मॉर्गन (14 रन) और कमिंस (10 रन) क्रीज पर हैं.
15 ओवर के बाद कोलकाता ने 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं.
मॉर्गन और कमिंस क्रीज पर हैं.
पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर अंकित राजपूत ने रसेल को अपना शिकार बनाया. रसेल 3 छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए. रसेल के आउट होने के बाद पैट कमिंस क्रीज पर आए हैं.
कार्तिक के आउट होने के बाद मॉर्गन क्रीज पर आए हैं.
14 ओवर के बाद कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं.
मॉर्गन (1 रन) और रसेल (18 रन) क्रीज पर हैं.
दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. कप्तान कार्तिक आर्चर के शिकार हुए.
12 ओवर के बाद कोलकाता ने 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं.
दिनेश कार्तिक (0 रन) और रसेल (2 रन) क्रीज पर हैं.
34 गेंदों पर 47 रन बनाकर शुभमन गिल आउट हो गए. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया.
11 ओवर के बाद कोलकाता ने 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (47 रन) और रसेल (1 रन) क्रीज पर हैं.
10 ओवर के बाद कोलकाता ने 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (41 रन) क्रीज पर हैं. नीतीश राणा 22 रन बनाकर तेवतिया के शिकार बने.
8 ओवर के बाद कोलकाता ने 1 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (30 रन) और नीतीश राणा (17 रन) क्रीज पर हैं.
7 ओवर के बाद कोलकाता ने 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (26रन) और नीतीश राणा (7 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर के बाद कोलकाता ने 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (18 रन) और नीतीश राणा (0 रन) क्रीज पर हैं.
कोलकाता को 5वें ओवर में ही पहला झटका लग गया. सुनील नरेन 15 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
3 ओवर के बाद कोलकाता ने बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल (12 रन) और सुनील नरेन (1 रन) क्रीज पर हैं.
एक ओवर के बाद कोलकाता ने बिना किसी नुकसान के 1 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल और सुनील नरेन क्रीज पर हैं.
कोलकाता की तरफ से शुभमन गिल और सुनील नरेन ने बल्लेबाजी की शुरुआत की है. वहीं राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर)
शिवम मावी
इयोन मॉर्गन
कुलदीप यादव
पैट कमिंस
सुनील नरेन
आंद्रे रसेल
शुभमन गिल
नीतीश राणा
कमलेश नागरकोटी
वरुण चक्रवर्ती.
टीम-राजस्थान रॉयल्स (RR)
स्टीव स्मिथ (कप्तान)
जोस बटलर
संजू सैमसन
राहुल तेवतिया
रॉबिन उथप्पा
रियान पराग
जोफ्रा आर्चर
टॉम कुरेन
श्रेयस गोपाल
अंकित राजपूत
जयदेव उनादकट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
कोलकाता के युवा खिलाड़ी शिवम मावी ने अपने दोनों मैचों में प्रभावित किया है. कमलेश नागरकोटी और आंद्रे रसेल भी टीम के लिए उपयोगी रहे हैं. स्पिन में कुलदीप यादव और सुनील नरेन के अलावा वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिला था. पिछले मैच में कोलकाता ने एक अतिरिक्त गेंदबाज खेलाया था और वो इस मैच में भी यही रणनीति अपनाती है या नहीं, यह देखना होगा.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरने वाली कोलकाता की टीम को पहले मैच में तो हार मिली थी. लेकिन दूसरे मैच में उसने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. कोलकाता के लिए राहत की बात ये रही कि पैट कमिंस लय में लौट आए हैं. हैदराबाद के खिलाफ कमिंस ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी.
राजस्थान की टीम गेंदबाजी में जरूर बदलाव कर सकती है. यहां अंकित राजपूत को बाहर भेजा जा सकता है जो पिछले मैच में काफी खचीर्ले साबित हुए थे. बाकी जोफ्रा आर्चर का खेलना तय है. पिछले दोनों मैचों में आर्चर ने बल्ले से भी टीम में अहम भूमिका निभाई है. सीएसके के खिलाफ आखिरी ओवर में चार छक्के और फिर पंजाब के खिलाफ भी शमी पर दो छक्के लगा उन्होंने टीम को जीत की करीब पहुंचाया था.
राजस्थान के संजू सैमसन ने दो मैच खेले हैं और दोनों में अर्धशतक जमाए हैं. पंजाब के खिलाफ खेली गई पारी के बाद तो उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. सैमसन, स्मिथ फॉर्म में है. जोस बटलर ने पहले मैच में सिर्फ 4 रन बनाए थे. इस मैच में बटलर और रॉबिन उथप्पा पर भी नजरें होंगी. बल्लेबाजी में कोई बदलाव हो इसकी संभावना नहीं दिखती है. हां, क्रम जरूर बदल सकते हैं. तेवतिया की हार्ड हिटिंग को नेट्स में देख राजस्थान के टीम प्रबंधन ने उन्हें पंजाब के खिलाफ उथप्पा से पहले भेजा था. कोलकाता के खिलाफ उथप्पा को पहले भेजा जा सकता है.
राजस्थान टीम की बल्लेबाजी बेहतरीन फॉर्म में है. पिछले दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं. अपने पिछले मैच में राजस्थान ने इतिहास रचा था. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान ने 224 रनों का पीछा किया था और आईपीएल के इतिहास में 226 रन बनाते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.
इस मैच में संजू सैमसन, कप्तान स्टीव स्मिथ ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. सैमसन ने 42 गेंदों पर 85 रन बनाए थे और कप्तान स्मिथ ने 27 गेंदों पर 50 रन बनाए थे. लेकिन इन दोनों के मेहनत पर पानी फिरता दिख रहा था. तभी राहुल तेवतिया ने करिश्मा कर 18वें ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. इस मैच में एक बार फिर सभी की नजरें सैमसन और तवतिया पर होंगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम मावी, इयोन मॉर्गन (उपकप्तान), कुलदीप यादव, पैट कमिंस, संदीप वॉरियर, सुनील नरेन, एम सिद्धार्थ, निखिल नायक, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, अलि खान, शुभमन गिल, टॉम बेंटन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी, क्रिस ग्रीन, वरुण चक्रवर्ती और सिद्धेश लाड.
टीम- राजस्थान रॉयल्स (RR)
स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशेन थॉमस, एंड्रयू टाई, डेविड मिलर, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, वरुण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडेय.