पंजाब के 224 रनों के टारगेट को चेज करके राजस्थान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब तक आईपीएल में सफलतापूर्वक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के ही नाम था. उसने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 217/7 रन बनाए थे.
राजस्थान रॉयल्स ने 2010 आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 223/5 बनाए थे, लेकिन तब उसे हार का सामना करना पड़ा था, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 247 रनों का लक्ष्य दिया था.
राजस्थान ने पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है.
पारी के 18वें ओवर में तेवतिया ने कॉर्ट्रेल के एक ही ओवर में 5 छक्के जड़कर मैच को राजस्थान के खेमे में डाल दिया.
पारी के 17वें ओवर में मोहम्मद शमी ने संजू सैमसन 85 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. सैमसन ने 42 गेंदों पर 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
15 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 140/2 है.
तेवतिया (14 रन) और संजू सैमसन (64 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
13 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 122/2 है.
तेवतिया (5 रन) और संजू सैमसन (55 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
27 गेंदों में सैमसन ने 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 50 रन पूरे कर लिए हैं.
11 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 112/2 है.
तेवतिया (3 रन) और संजू सैमसन (49 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
अब तक आईपीएल में सफलतापूर्वक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के ही नाम है. उसने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 217/7 रन बनाए थे.
राजस्थान रॉयल्स ने 2010 आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 223/5 बनाए थे, लेकिन तब उसे हार का सामना करना पड़ा था, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 247 रनों का लक्ष्य दिया था.
9 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 100/2 है.
तेवतिया (0 रन) और संजू सैमसन (41 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
जेम्स नीशाम ने राजस्थान को दूसरा झटका दिया. फिफ्टी लगाकर कप्तान स्टीव स्मिथ पवेलियन लौट गए.
55 गेंदों में राजस्थान के 100 रन पूरे हो गए हैं. वहीं स्मिथ ने 26 गेंदों में 50 रन पूरे किए.
7 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 80/1 है.
स्टीव स्मिथ (46 रन) और संजू सैमसन (25 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
5 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 55/1 है.
स्टीव स्मिथ (23 रन) और संजू सैमसन (23 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
4 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 44/1 है.
स्टीव स्मिथ (23 रन) और संजू सैमसन (13 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
3 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 30/1 है.
स्टीव स्मिथ (12 रन) और संजू सैमसन (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
224 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को तीसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा है. जोस बटलर 4 रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल के शिकार बने.
2 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 19/0 है.
स्मिथ (12 रन) और बटलर (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
1 ओवर के बाद- राजस्थान का स्कोर 11/0 है.
स्मिथ (8 रन) और बटलर (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
स्टीव स्मिथ और जोस बटलर ने बल्लेबाजी की शुरुआत की है. वहीं, पंजाब की तरफ से शेल्डन कॉट्रेल ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की ओपनिंग जोड़ी ने शुरू से ही गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाना शुरू किया और 5 ओवर से पहले 50 रन बोर्ड पर लगा डाले. इसके बाद भी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल नहीं रुके. उन्होंने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 183 रनों की साझेदारी कर डाली.
मयंक अग्रवाल ने 45 गेंदों पर शतक लगाया और 106 रनों की पारी खेली. वहीं, केएल राहुल ने भी बेहतरीन 69 रन बनाए. दोनों के आउट होने के बाद आए निकोलस पूरन ने 8 गेंदों में 25 रन ठोककर रही सही कसर पूरी कर दी. उनके अलावा मैक्सवेल ने 9 गेंदों पर 13 रन बनाए.
20 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 223/2 है.
मैक्सवेल (13 रन) और पूरन (25 रन) नाबाद रहे.
19 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 205/2 है.
मैक्सवेल (12 रन) और पूरन (9 रन) क्रीज पर हैं.
18 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 194/2 है.
मैक्सवेल और पूरन क्रीज पर हैं.
केएल राहुल 69 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 54 गेंदों पर 1 छक्का और 7 चौकों की मदद से ये रन बनाए और राजपूत के शिकार हो गए.
7 छक्कों और 10 चौकों की मदद से मयंक ने 106 रनों की पारी खेली और टॉम कुरेन के शिकार हुए.
16 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 178/0 है.
केएल राहुल (67 रन) और मयंक अग्रवाल (102 रन) क्रीज पर हैं.
मयंक ने 45 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया है.
14 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 161/0 है.
केएल राहुल (58 रन) और मयंक अग्रवाल (95 रन) क्रीज पर हैं.
12 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 138/0 है.
केएल राहुल (50 रन) और मयंक अग्रवाल (81 रन) क्रीज पर हैं.
पंजाब की धमाकेदार बल्लेबाजी के सामने राजस्थान के गेंदबाज बेअसर दिख रहे हैं. मयंक के बाद केएल राहुल ने भी 35 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक पूरा कर लिया है.
10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 110/0
चौके - 9
छक्के - 6
केएल राहुल (36 रन) और मयंक अग्रवाल (69 रन) क्रीज पर हैं.
9 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 102/0 है.
केएल राहुल (34 रन) और मयंक अग्रवाल (63 रन) क्रीज पर हैं.
मयंक अग्रवाल ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में तूफानी अर्धशतक पूरा कर लिया. इसी के साथ पंजाब की टीम के 90 रन पूरे हो गए हैं.
8 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 86/0 है.
केएल राहुल (33 रन) और मयंक अग्रवाल (48 रन) क्रीज पर हैं.
7 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 67/0 है.
केएल राहुल (31 रन) और मयंक अग्रवाल (31 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 58/0 है.
केएल राहुल (25 रन) और मयंक अग्रवाल (28 रन) क्रीज पर हैं.
पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने मिलकर राजस्थान के गेंदबाजी की जमकर धुनाई की है. 5 ओवर खत्म होने से पहले ही पंजाब के 50 रन पूरे हो गए हैं.
4 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 41/0 है.
केएल राहुल (19 रन) और मयंक अग्रवाल (19 रन) क्रीज पर हैं.
3 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 28/0 है.
केएल राहुल (6 रन) और मयंक अग्रवाल (19 रन) क्रीज पर हैं.
2 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 11/0 है.
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं.
1 ओवर के बाद- पंजाब का स्कोर 3/0 है.
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं.
पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने की है. वहीं जयदेव उनादकट ने राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की है.
टीम- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
केएल राहुल
मयंक अग्रवाल
करुण नायर
निकोलस पूरन
ग्लेन मैक्सवेल
सरफराज खान
जेम्स नीशाम
रवि बिश्नोई
शेल्डन कॉट्रेल
मोहम्मद शमी
मुरुगन अश्विन
टीम-राजस्थान रॉयल्स (RR)
स्टीव स्मिथ (कप्तान)
संजू सैमसन
अंकित राजपूत
जयदेव उनादकट
श्रेयस गोपाल
राहुल तेवतिया
जोफ्रा आर्चर
रियान पराग
जोस बटलर
रॉबिन उथप्पा
टॉम कुरेन
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. यानी केएल राहुल के टीम की बल्लेबाजी पहले देखने को मिलेगी.
पंजाब के संतुलित गेंदबाजी आक्रमण के सामने उसे और सतर्क रहना होगा. हालांकि, गेंदबाजी में भी टीम के लिए चिंता है. आर्चर को छोड़कर कोई और गेंदबाज पहले मैच में असरदार नहीं दिखा था. राहुल तेवतिया ने जरूर अहम समय पर विकेट निकाल टीम की जीत पक्की की थी, लेकिन वह खर्चीले भी रहे थे. जयदेव उनादकट, टॉम कुरेन, श्रेयस गोपाल का भी यही हाल था.
राजस्थान के अगर पिछले मैच को देखा जाए तो संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर बोला था. लेकिन इन दोनों से पहले और बाद में कोई और बल्लेबाज रन नहीं कर सका था. युवा यशस्वी जायसवाल अपने पहले मैच में सस्ते में आउट हो गए थे. अनुभवी रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर ने भी निराश किया था. स्थिति यह थी कि अगर जोफ्रा आर्चर आखिरी ओवर में चार छक्के नहीं लगाते तो टीम संजू और स्मिथ की शुरुआत को बर्बाद कर 200 रन भी नहीं बना पाती.
स्पिन में रवि बिश्नोई टीम के नए सितारे बनते दिख रहे हैं. बेंगलोर के खिलाफ खास रणनीति के तहत कोच अनिल कुंबले ने दो लेग स्पिनरों की नीति अपनाई थी और बिश्नोई के साथ मुरुगन अश्विन को भी उतारा था. उनकी यह रणनीति काम कर गई थी. अब देखना होगा कि राजस्थान के खिलाफ वह इसे कायम रखते हैं या बदलाव करते हैं.
टीम के लिए अगर कोई चिंता है तो मध्य क्रम में निकोलस पूरन और ग्लैन मैक्सवेल का न चलना. दोनों अभी तक बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. यहां एक बदलाव की संभावना दिखती है जो टीम मैनेजमेंट कर सकता है. करुण नायर भी कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. पहले मैच में वो सस्ते में आउट हो गए थे. दूसरे मैच में उन्होंने अंत में आकर कुछ अच्छे शॉट्स लगा राहुल का साथ दिया था.
पंजाब की गेंदबाजी भी पिछले दो मैचों में कमाल की रही है. मोहम्मद शमी ने तेज गेंदबाजी में टीम का अच्छे से नेतृत्व किया है. यहां शेल्डन कॉट्रेल ने दोनों मैचों में उनका अच्छा साथ दिया. पिछले मैच में जिम्मी नीशम को सिर्फ दो ओवर फेंकने का मौका मिला था, लेकिन जिस तरह की प्रतिभा उनमें है उससे उनका रोल बेहद अहम है.
किंग्स इलेवन पंजाब की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उसे पहले मैच में हार मिली थी. लेकिन दूसरे मैच में टीम ने दमदार वापसी करते हुए जीत हासिल की. अब तीसरे मैच में सामने राजस्थान की टीम है, जो पहला मुकाबला जीतकर जोश से लबरेज है. हालांकि बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल की धमाकेदार पारी से उनके हौसले भी बुलंद हैं. उन्होंने नाबाद 132 रनों की पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाया था. इसके बाद गेंदबाजों ने चैलेंजर्स के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को महज 109 रनों पर ढेर कर दिया था.
आईपीएल की पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने उम्मीद जताई है कि आज होने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. लीग के 13वें सीजन में राजस्थान का यह दूसरा मुकाबला होगा और उसकी नजरें लगातार दूसरी जीत पर लगी हुई है. राजस्थान ने अपने पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत की थी.
राजस्थान रॉयल्स (RR)
स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत, मयंक मार्कंडेय, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, आकाश सिंह, डेविड मिलर, रियान पराग, अनुज रावत, जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, मनन वोहरा, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, वरुण आरोन, शशांक सिंह.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
केएल राहुल, जेम्स नीशाम, हरप्रीत बरार, तजिंदर ढिल्लो, ईशान पोरेल, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जे सुचित, के गौतम, हार्डस विलजोन और प्रभसिमरन सिंह.