Advertisement

IPL: दिल्ली को बड़ा झटका, पंत के बाद अब ये धाकड़ बल्लेबाज भी चोटिल, मैदान से बाहर

दिल्ली की टीम आईपीएल सीजन 13 की शुरुआत से ही चोट का सामना कर रही है. शुरुआत में टीम के अहम गेंदबाज आर अश्विन चोटिल हुए और कई मैचों से बाहर होना पड़ा. हालांकि, बाद में ठीक होकर उन्होंने टीम में वापसी की.

Shreyas Iyer shoulder injury (PTI फोटो) Shreyas Iyer shoulder injury (PTI फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

चोट से परेशान दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ा झटका लगा है. बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल मुकाबले में कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए. 

फील्डिंग के दौरान 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टोक्स ने नोर्तजे की गेंद को सीधे बल्ले से हिट किया. इस पर चौका रोकने की कोशिश में कप्तान श्रेयस अय्यर गिर गए. उन्होंने चौका तो रोक लिया लेकिन कंधे में लगी चोट के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. बाहर जाते समय वो काफी दर्द में दिख रहे थे. ऐसे में अगर अय्यर की यह चोट गंभीर रही तो दिल्ली के लिए आगे का सफर काफी मुश्किल भरा रह सकता है.

Advertisement

5 खिलाड़ी हो चुके चोटिल

दिल्ली की टीम आईपीएल सीजन 13 की शुरुआत से ही चोट का सामना कर रही है. शुरुआत में टीम के अहम गेंदबाज आर अश्विन चोटिल हुए और कई मैचों से बाहर होना पड़ा. हालांकि, बाद में वो ठीक होकर वापस टीम में लौट आए. उनके अलावा दिल्ली दो अन्य घातक गेंदबाज अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा भी चोट के कारण पूरे आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

वहीं बल्लेबाजी में भी टीम को पहले ही बड़ा झटका लग चुका है. टीम की अहम कड़ी और बेहतरीन फॉर्म में बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत भी चोटिल हैं. उनकी चोट भी गहरी बताई जा रही है. ऐसे में अब कप्तान कप्तान श्रेयस अय्यर की चोट टीम को बड़ी परेशानी में डाल सकती है.

देखें: आजतक LIVE TV

दिल्ली की टीम इस समय प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर है. कैपिटल्स ने 8 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है और 12 अंक जुटा चुके हैं. दिल्ली के लिए परेशानी की बात ये है कि श्रेयस अय्यर टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने इस आईपीएल सीजन के अभी तक के सफर में दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Advertisement

श्रेयस अय्यर 298 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर हैं. साथ ही वो कप्तानी भी बेहतरीन कर रहे थे. ऐसे में खतरनाक फॉर्म में चल रहे कप्तान अय्यर लंबे समय के लिए मैदान से दूर रहते हैं तो दिल्ली के लिए उनकी जगह को भरना काफी मुश्किल होगा.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement