दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रन से हरा दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा की धमाकेदार अर्धशतकीय साझेदारी की मदद से 5 विकेट पर 164 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम 5 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी. इस मैच में उतरते ही चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सर्वाधिक 194 मैच खेलने वाले क्रिकेटर हो गए. देखिए ये वीडियो.
Sunrisers Hyderabad defeated Chennai Super Kings by 7 runs in the match played at the International Stadium in Dubai. Batting first after winning the toss, Sunrisers Hyderabad scored 164 for 5 wickets with the help of young Priyam Garg and Abhishek Sharma. But Chennai Super Kings scored 157 runs after losing 5 wickets. Watch this video.