IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. टीम अंक तालिका में नंबर वन बनी हुई है. ऐसे में दिल्ली का प्ले ऑफ में जाना तय माना जा रहा है. बुधवार को हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से शिकस्त दे दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 7 विकेट खोकर 161 का स्कोर बनाया था. हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 8 विकेट गंवाकर 148 रन ही बना सकी. वीडियो में देखें पूरी मैच रिपोर्ट