इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन पर कोरोना वायरस का ग्रहण लगा हुआ था. क्रिकेट के फैन मायूस थे. लेकिन फिर फैसला लिया गया कि आईपीएल यूएई में खेला जाएगा. आईपीएल के 13वें सीजन में श्रेयस अय्यर के कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने इतिहास रच दिया. दिल्ली कैपिटल्स पहली बार आईपीएल के फाइनल तक पहुंच पाई है. दिल्ली कैपिटल्स का फाइनल में मुकाबला महारथी मुंबई इंडियंस के साथ होना है. मुंबई इंडियंस से जीत पाना दिल्ली कैपिटल्स के लिए आसान नहीं होगा. दूसरी ओर मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम भी आएंगे. देखें वीडियो.