क्रिकेट की दुनिया शायद आखिरी दफा अपने धांसू धुरंधर को एक्शन में देखेगा, और अच्छी बात है कि टूर्नामेंट के पहले मैच से ही. पहला मैच पिछले साल की विजेता मुंबई और उपविजेता चेन्नई के बीच ही है. बायो सिक्योर बबल के बीच हो रहा टूर्नामेंट यानि खिलाड़ियों को मैच के दौरान भी हद से ज्यादा करीब जाने की इजाजत नहीं है इसबार खाली स्टेडियम में मैच होंगे, ताकि कोरोना मैदान के अंदर दाखिल ना हो. गेंदों पर स्वाइबा यानि धूक लगाने की इजाजत नहीं है. अगर किसी टीम का कोई खिलाड़ी पॉजिटिव आता है तो उसके पास अधिकार होगा रिप्लेसमेंट लेने का. तो क्रिकेट एक्शन और रोमांच से भरपूर जरुर होगा लेकिन साइड एक्शन गायब है. देखें वीडियो.
After a long wait, Indian Premier League is all set to begin from September 19. 60 matches will be played in IPL 2020 between September 19 and November 10. Dubai, Abu Dhabi and Sharjah will host all the matches in the UAE this season. Chennai Super Kings and Mumbai Indians will play first match at Sheikh Zayed Stadium. Watch the video to know more.