हैदराबाद ने हल्ला बोलते हुए कल रात राजस्थान को 8 विकेट से करारी मात दी. बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत के बावजूद राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर सिर्फ 154 रन बनाए, जवाब में हैदराबाद ने सिर्फ दो विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. मनीष पांडे मैन ऑफ द मैच रहे, उन्होंने 47 गेंदों पर 83 रनों की नॉटआउट पारी खेली.