प्ले ऑफ में पहुंचने का सपना किंग्स इलेवन पंजाब का अभी जिंदा है और उसे जिंदगी मिली है कल रात की जीत हासिल करने के बाद. आईपीएल के 13वें सीजन के मंगलवार को हुए मैच किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने बाजी मारी. किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉप पर चल रही मजबूत टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से मात दी. किंग्स इलेवन पंजाब ने 19 ओवरों में 167/5 रन बनाए और जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी
Kings XI Punjab's dream of reaching play-offs is still alive.Kings XI Punjab beats Delhi Capitals by 5 wickets to stay alive in the Indian Premier League. Punjab scored 167/5 in 19 overs and won the match with hopes of reaching to the playoffs.