IPL 2020 के 50वें मैच में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स (RR) में टक्कर है. पंजाब को एक जीत का एडवांटेज है. क्या आज इस सीजन का क्वालिफायर मिल जाएगा. इस बार पंजाब (KXIP) और राजस्थान (RR) में से किसका जमेगा रंग, जानने की कोशिश करते हैं विक्रांत गुप्ता के साथ.