आईपीएल 2021 में गुरुवार को एक खास नज़ारा देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच जब मुकाबला खत्म हुआ, तब स्टैंड्स में कुछ ऐसा घटा जिसने सुर्खियां बटोरीं. चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज दीपक चाहर ने मैच खत्म होते ही अपनी गर्लफ्रेंड को ग्राउंड में ही प्रपोज़ किया. दीपक ने जब ऐसा किया तब उनकी गर्लफ्रेंड और आसपास मौजूद लोग चौंक गए थे, खास बात ये थी कि ये नज़ारा टीवी पर लाइव दिखाया जा रहा था.
अब हर किसी के मन में यही सवाल है कि दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड आखिर कौन हैं? आपको बता दें कि दीपक की गर्लफ्रेंड का नाम जया भारद्वाज है. जिन्हें स्टैंड्स में दीपक ने प्रपोज़ किया और सभी के सामने जया ने हामी भर दी. दीपक ने रोमांटिक अंदाज़ में एक घुटने पर झुककर अपनी गर्लफ्रेंड को सभी के सामने प्रपोज़ किया और दिल जीत लिया.
जया भारद्वाज बॉलीवुड एक्टर और वीजे सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं. सिद्धार्थ भारद्वाज बिग बॉस के सीजन 5 में नज़र आ चुके हैं, साथ ही रियलटी शो Splitsvilla का भी हिस्सा रह चुके हैं. सिद्धार्थ अभी भी अपने इंस्टाग्राम पर फिटनेस से जुड़े फोटो/वीडियो अपलोड करते हैं.
आईपीएल मैच के बाद जब दीपक चाहर ने जया भारद्वाज को प्रपोज़ किया, उसके बाद सिद्धार्थ ने भी अपनी बहन और दीपक को बधाई दी. सिद्धार्थ ने लिखा कि जया और दीपक को बधाई. साथ ही लाइव टीवी पर प्रपोज़ करने के लिए सिद्धार्थ ने दीपक को शाबाशी भी दी.
दीपक चाहर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस खास पल की तस्वीर को साझा किया और लिखा कि वह सभी का आशीर्वाद चाहते हैं और हर किसी को शुक्रिया करना चाहते हैं. दीपक चाहर की बहन मालती चाहर भी मॉडल, एक्टर हैं जिन्होंने अपने भाई को बधाई दी. मालती ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि My Brother is taken. साथ ही उन्होंने बताया कि जया दिल्ली की लड़की हैं, उन्हें कोई विदेशी ना समझे.
दीपक चाहर लंबे वक्त से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. साथ ही वह टीम इंडिया की वनडे और टी-20 टीम का भी हिस्सा हैं. दीपक चाहर ने अभी तक कुल 110 टी-20 (इंटरनेशनल + IPL) खेले हैं, जिनमें 127 विकेट लिए हैं.