श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) से जुड़े हैं. वह RR में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभा रहे हैं. श्रीलंका का ये दिग्गज खिलाड़ी टीम के नए कप्तान संजू सैमसन के साथ काम करने को तैयार है.
RR आईपीएल की टॉफी पर कब्जा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. इस बीच संगकारा ने सोशल मीडिया में पूछे गए एक सवाल का जवाब दिया है. राजस्थान रॉयल्स के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में संगकारा फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे हैं.
श्रीलंकाई दिग्गज से एक फैन ने सवाल किया कि अगले साल होने आईपीएल के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (RR) अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को खरीदेगी. संगकारा ने इस सवाल का जवाब तो दिया, लेकिन साथ ही उन्होंने मेसी के ऑलराउंड स्किल की तारीफ भी की.
संगकारा ने हैरानी जताते हुए फैन से पूछा कि क्या आप लियोनेल मेसी की बात कर रहे हैं. वैसे उनके जैसा खिलाड़ी होना अद्भुत है. मुझे यकीन है कि जैसी उनकी प्रतिभा है वह निश्चित रूप से क्रिकेट भी खेल सकते हैं.
कुमार संगकारा जब बैटिंग करते थे तो उनका कवर ड्राइव देखने लायक होता था. इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक फैन ने संगाकार से पूछा कि मौजूदा दौर में कवर ड्राइव सबसे बेहतर कौन सा बल्लेबाज मारता है. इसपर संगकारा ने राजस्थान रॉयल्स के दो खिलाड़ियों का नाम लिया.
कुमार संगकारा ने बेन स्टोक्स और संजू सैमसन का जिक्र किया. लेकिन संगकारा ने विराट कोहली की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोहली का बैलेंस बेहतरीन है और वह कवर ड्राइव खेलने में माहिर हैं.