चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विकेटकीपिंग में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. धोनी आईपीएल में 150 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं. उन्होंने आईपीएल-14 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. धोनी ने दीपक चाहर की गेंद पर विपक्षी कप्तान इयोन मॉर्गन का कैच लेकर अपना 150वां शिकार किया.
धोनी के नाम आईपीएल के 208 मैचों में 151 शिकार हो गए हैं. जिसमें 112 कैच और 39 स्टम्पिंग शामिल हैं. इस मुकाबले से पहले धोनी 150 शिकार के आंकड़े से दो कदम दूर थे. धोनी ने दीपक चाहर की गेंद पर राहुल त्रिपाठी का कैच देकर अपना 149वां शिकार किया.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के दिनेश कार्तिक हैं जिन्होंने 200 मैचों में विकेट के पीछे 143 शिकार (112 कैच, 31 स्टम्पिंग) किए हैं. रॉबिन उथप्पा 189 मैचों में 90 (58 कैच, 32 स्टंपिंग) शिकार के साथ तीसरे स्थान पर हैं. पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल 139 मैचों में 81 शिकार (65 कैच, 16 स्टंपिंग) के साथ चौथे नंबर पर हैं.
महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सफलतम विकेटकीपर रहे हैं. धोनी ने विकेट के पीछे भारत के लिए 608 पारियों में 829 (634 कैच, 195 स्टम्पिंग) शिकार किए. साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर इस मामले में पहले नंबर पर मौजूद हैं. बाउचर ने 596 पारियों में 998 (952 कैच, 46 स्टम्पिंग) शिकार किए. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. गिलक्रिस्ट ने 485 पारियों में 905 शिकार किए, जिसमें 813 कैच और 92 स्टम्पिंग शामिल रहे.
एमएस धोनी आईपीएल के सफलतम कप्तानों में से एक हैं. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने तीन बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया है. इसके अलावा उनकी कप्तानी में सीएसके पांच बार आईपीएल की उपविजेता भी रही है. साथ ही, धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 2010 और 2014 में चैंपियंस लीग का खिताब भी जीता था.