इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान नियुक्त किया है. पंत को कप्तान बनाए जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने प्रतिक्रिया दी है.
रिकी पोंटिंग को विश्वास है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में टीम की अगुआई करने पर ऋषभ पंत के खेल में और निखार आएगा. नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद पंत को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया है. अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे.
पोंटिंग ने ट्वीट किया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन ऋषभ पंत इसका कैसे फायदा उठाते हैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं. पोंटिंग ने कहा कि अपने हाल के प्रदर्शन के कारण वह इसका हकदार थे और वह आत्मविश्वास से भरा हुए हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि कप्तानी उन्हें और बेहतर खिलाड़ी बनाएगी.
ऋषभ पंत के लिए पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन में पंत का अहम योगदान रहा. टेस्ट सीरीज में जोरदार प्रदर्शन करने के बाद पंत ने टी20 और वनडे टीम में वापसी की.
पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में 97 और नाबाद 89 रन बनाए और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़ा था. रविवार को तीसरे और अंतिम वनडे में उन्होंने 62 गेंदों पर 78 रन बनाए थे.