इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का 5वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है. मुकाबला केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच है तो ऐसे में क्रिकेट फैन्स ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन किसे सपोर्ट कर रही हैं.
बुमराह और संजना गणेशन ने पिछले महीने गोवा में शादी की. आईपीएल के शुरू होते ही दोनों स्टार्स अपने-अपने काम में जुट गए. केकेआर और मुंबई इंडियंस के फैन्स अब ये जानना चाह रहे हैं कि संजना किस टीम को सपोर्ट कर रही हैं. बता दें कि संजना बतौर एंकर केकेआर टीम का हिस्सा रही हैं. फिलहाल वह स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ी हुई हैं. और आईपीएल में एंकरिंग कर रही हैं. वहीं, बुमराह मुंबई इंडियंस की टीम के अहम खिलाड़ी हैं.
संजना ने आईपीएल में एकरिंग करने से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में भी एंकरिंग की थी. शादी के बाद बतौर एंकर उनकी ये पहली सीरीज थी. वहीं, बुमराह शादी के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे.
15 मार्च को हुई शादी
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी 15 मार्च को हुई. बुमराह ने ट्वीट कर शादी के बंधन में बंधने का ऐलान किया था. उन्होंने लिखा था कि प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है. प्यार ने हमें चलाया, हम एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं. बुमराह ने लिखा कि आज हमारी जिंदगी के सबसे खुशहाल दिनों में से एक है और हम अपनी शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं.
आज ( मंगलवार) के मैच की बात करें तो KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. केकेआर की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया. सनराइजर्स हैदराबाज के खिलाफ जो 11 खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे, उनपर फिर से भरोसा जताया गया है. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम में एक बदलाव किया गया है. ओपनर क्विंटन डिकॉक की टीम में वापसी हुई है. आरसीबी के खिलाफ 49 रन बनाने वाले क्रिस लिन को टीम में जगह नहीं मिली है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, डिकॉक, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, पीयूष चावला, मार्को जेनसेन.