इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 5 विकेट से पराजित कर दिया. केकेआर की इस जीत में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की अहम भूमिका रही. उन्होंने 4 ओवरों में 30 रन 3 विकेट झटके.
इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा और पंजाब किंग्स के क्रिस जॉर्डन के बीच बहस देखने को मिली. ये वाकया पंजाब की पारी के आखिरी ओवर में हुआ. दरअसल आखिरी ओवर से पहले जॉर्डन 14 गेंदों पर 18 रन बनाकर क्रीज पर थे. इसके बाद जॉर्डन ने कृष्णा के ओवर में गेयर बदला और दो छक्के जड़े. लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर कृष्णा ने वापसी की और जॉर्डन को क्लीन बोल्ड कर दिया. इस सफलता के बाद कृष्णा को जॉर्डन को सेंड ऑफ करते देखा गया. केकेआर के इस गेंदबाज की हरकत का जॉर्डन ने भी जवाब दिया. उन्होंने कृष्णा को कुछ कहा.
जॉर्डन ने पंजाब को पहुंचाया 100 के पार
इस मैच में पंजाब के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि पंजाब की टीम 100 का स्कोर भी पार नहीं कर पाएगी. लेकिन अंत में क्रिस जॉर्डन ने 18 गेंदों पर 30 रन की पारी खेलकर स्कोर को 123 रनों तक पहुंचाया. जॉर्डन ने अपनी इस पारी में 3 छक्के और एक चौका जड़ा.
पंजाब के 124 रन के जवाब में केकेआर की शुरुआत खराब रही और उसने अपने पहले तीन विकेट सिर्फ 17 रन पर खो दिए थे. लेकिन इसके बाद कप्तान मॉर्गन के नाबाद 47 और राहुल त्रिपाठी के 41 रन के बदौलत केकेआर ने ये मैच 16.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीत लिया.
केकेआर की इस सीजन में ये दूसरी जीत है. उसने 6 मैच खेले हैं और 4 में हार मिली है. केकेआर 4 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. वहीं, पंजाब की ये चौथी हार है. उसने 6 मैचों में सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है. उसके 4 अंक हैं और वह अंक तालिका में छठे नंबर पर है.