इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का चौथा मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. पंजाब किंग्स ने इस मैच को 4 रनों से जीत लिया. राजस्थान को मुकाबले में भले ही हार मिली लेकिन उसके दो खिलाड़ियों की खूब चर्चा हो रही है.
राजस्थान के युवा कप्तान संजू सैमसन ने कमाल की पारी खेलते हुए 119 रन बनाए. सैमसन ने कई आकर्षक शॉट लगाए. सैमसन के अलावा रियान पराग भी चर्चा में हैं. रियान अपने प्रदर्शन को लेकर नहीं, बल्कि बॉलिंग एक्शन को लेकर क्रिकेट फैन्स के बीच चर्चा का विषय बने हैं.
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब की पारी के 10वें ओवर की जिम्मेदारी रियान पराग को सौंपी. पराग ने इस ओवर में भारतीय खिलाड़ी केदार जाधव के अंदाज में गेंदबाजी कर हर किसी को हैरान कर दिया.
ओवर की पहली गेंद पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने शानदार चौका लगाया, लेकिन जब इस ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस गेल स्ट्राइक पर आए तो रियान पराग ने बदले हुए एक्शन के साथ गेंदबाजी की.
पराग ने इतना नीचे झुककर गेंद की थी कि मैदानी अंपायरों को भी उन्हें वॉर्निंग देनी पड़ी. इस गेंद के बाद उन्हें दोबारा उस एक्शन के साथ गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया.
रियान पराग ने उसी ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को बाउंड्री पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच करवाकर राजस्थान रॉयल्स को बड़ी सफलता दिलाई. गेल ने इस मैच में 28 गेंदों पर 40 रन बनाए.