भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'मुझे हैरानी नहीं होगी अगर पडिक्कल भारत के लिए भविष्य में किसी भी फॉर्मेट में खेलते नजर आएं.'
बता दें कि पडिक्कल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 101 रनों की पारी खेलने के बाद चर्चा में हैं. पडिक्कल की इंडियन प्रीमियर लीग में ये पहली सेंचुरी है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है.
पडिक्कल की तारीफ करते हुए गावस्कर ने कहा कि उनमें क्षमता और हुनर दोनों है. वह फर्स्ट क्लास और रणजी ट्रॉफी में पिछले कुछ वर्षों से काफी रन बना रहे हैं. बता दें कि पडिक्कल घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक से खेलते हैं. सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि कर्नाटक से हमेशा ही अच्छे बल्लेबाज निकले हैं. गुंडप्पा विश्वनाथ, राहुल द्रविड़ और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी इसका उदाहरण हैं. कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में 700 से ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में चार शतक जड़े थे.
राजस्थान के खिलाफ 101 रनों की पारी खेलने वाले पडिक्कल को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. मैच के बाद पडिक्कल ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं मेरे लिए ये खास रहा. मैं सिर्फ गेंद का सामना करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. जब मैं कोरोना पॉजिटिव हुआ था तो मैं बस यहां आकर खेलना चाहता था. मैं पहले मैच में नहीं खेल पाया था, मुझे वो बात अखर रही थी. शतक के करीब पहुंचने पर मैं तनाव में नहीं था. मैंने विराट को कहा कि आप मैच खत्म करिए. अंत में अगर मैं शतक न भी बना पाता तो मेरे लिए ये मायने नहीं रखता अगर टीम जीत जाती.'
देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में डेब्यू पिछले साल ही डेब्यू किया था. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के होते हुए भी वह आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 15 मैच में 124.80 के स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए थे. उनका एवरेज 31.53 का था. पडिक्कल इस सीजन के तीन मैच में 68.50 की औसत से 137 रन बना चुके हैं.