Advertisement

आईपीएल 2021

IPL में हदें पार कर चुके हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी, एक-दूसरे से हो चुकी है भिड़ंत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • 1/6

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है. आईपीएल एक ऐसा मंच है, जहां एक ही टीम में कई देशों के खिलाड़ी एकसाथ खेलते हैं. वह खिलाड़ी जो एक साथ मैदान पर रणनीति बनाते हैं वह आईपीएल में एक- दूसरे के खिलाफ प्लान बनाते दिखते हैं.

खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी को जिताने के लिए पूरा जोर लगा देते हैं. कई बार तो वह हदें भी पार कर जाते हैं और अपने ही देश के खिलाड़ियों से बीच मैदान बहस करते हैं. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भी ऐसा करते दिखे हैं. स्टार स्पिनर हरभजन सिंह तो थप्पड़ भी जड़ चुके हैं. 

  • 2/6

आईपीएल के पहले ही सीजन में हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ा था. यह वाकया उस समय हुआ जब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मुंबई इंडियंस को हराने के बाद उनके खिलाड़ियों से हाथ मिला रही थी, तभी हरभजन ने श्रीसंत को एक थप्पड़ मार दिया. लेकिन इसके तुरंत बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया.

हरभजन का थप्पड़ खाने के बाद श्रीसंत मैदान में ही फूट-फूटकर रोने लगे. हालांकि इसके बाद हरभजन ने ड्रेसिंग रूम में जाकर श्रीसंत से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी थी.
 

  • 3/6

2013 में आईपीएल के छठे सीजन के दौरान RCB के कप्तान विराट कोहली और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर के बीच मैदान पर जमकर बहस हुई थी. हुआ यह था कि कोहली जब आउट होने के बाद पैवेलियन लौट रहे थे, तभी गंभीर से उनकी कुछ कहासुनी हो गई. बाद में साथी खिलाड़ी रजत भाटिया और अंपायर ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया था.

Advertisement
  • 4/6

मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी अंबति रायडू से भी हरभजन सिंह उलझ चुके हैं. दरअसल भज्जी की एक गेंद पर रायडू ने बाउंड्री रोकने के लिए डाइव लगाई मगर वे नाकाम रहे. हरभजन ने रायडू पर अपना गुस्सा निकाला और कुछ ऐसी बातें और इशारा किया जिससे रायडू गुस्से में आ गए. 
 

  • 5/6

आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बीच तकरार हुई थी. मैच आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच था. 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार ने डेल स्टेन के खिलाफ कवर्स की तरफ शॉट खेला, जहां कोहली फील्डिंग कर रहे थे.

इसके बाद दोनों खिलाड़ी काफी देर तक एक-दूसरे को घूरते रहे. मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने के बाद सूर्यकुमार ने कोहली की तरफ देखा और इशारा करते हुए पूछा कि, 'क्या सबकुछ ठीक है.' तब सूर्यकुमार यादव के इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तारीफ की थी. यूजर्स ने कहा था कि सूर्यकुमार ने निगेटिव अटैक का जवाब पॉजिटिव तरीके से दिया.
 

  • 6/6

आईपीएल के 10वें सीजन में RCB के कप्तान विराट कोहली ने गुजरात लॉयन्स के बल्लेबाज ईशान किशन का मजाक उड़ाया था और उनके लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया था. दरअसल ईशान किशन एक बाउंसर को खेलने से चूक गए थे, तो विराट कोहली ने उनका मजाक उड़ाते हुए अपशब्द कहे. हालांकि, अगली ही बॉल पर ईशान ने इसका जवाब छक्का लगाकर दिया. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement