Advertisement

आईपीएल 2021

IPL 2021: बल्लेबाज के शॉट से टूटा ग्राउंड का कैमरा, कार्तिक ने लिए राशिद खान के मजे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • 1/5

आईपीएल 2021 में रविवार को खेला गया कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच लो स्कोरिंग गेम रहा. लेकिन आखिरी ओवर तक इस मैच में हर किसी की दिलचस्पी बनी रही. मैच के दौरान जब कोलकाता की टीम की बल्लेबाजी चल रही थी, तब ग्राउंड पर कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी का ध्यान खींचा. कोलकाता के बल्लेबाज ने ऐसा शॉट मारा कि ग्राउंड पर मौजूद ऑटोमैटिक कैमरा ही टूट गया. 

 

(Photo: iplt20.com)

  • 2/5

कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले गेंदबाजी की थी. हैदराबाद ने कोलकाता को 116 रनों का टारगेट दिया था, इसी बीच जब KKR के नीतीश राणा बल्लेबाजी करने आए तब उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला जिससे बाउंड्री पर मौजूद कैमरा ही टूट गया. 

 

(Photo: PTI)

  • 3/5

कोलकाता की पारी के 18वें ओवर में नीतीश राणा का शॉट सीधा कैमरे पर जाकर टकराया और कैमरे का ग्लास चकनाचूर हो गया. बाउंड्री पर खड़े राशिद खान भी बॉल को नहीं रोक पाए और बाद में उनके सामने ही जब कांच टूट गया तो वो भी चौंक गए. 

 

(Photo: Screenshot)

Advertisement
  • 4/5

जब इस मजेदार किस्से के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो दिनेश कार्तिक ने भी इसपर रिएक्ट किया. दिनेश कार्तिक ने एक फोटो को रिट्वीट करते हुए लिखा कि आखिर राशिद खान वहां पर क्या कर रहे हैं. 
 

 

(Dinesh Karthik Tweet)

  • 5/5

बता दें कि रविवार को शुभमन गिल के अर्धशतक और बाद में दिनेश कार्तिक-नीतीश राणा की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी. कोलकाता इसी जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बनी हुई है. 

 

(Photo: iplt20.com)

Advertisement
Advertisement