आईपीएल 2021 में शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 4 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया. इसी दिन दिल्ली को चेन्नई के खिलाफ शानदार जीत भी मिली, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने बर्थडे मनाया और जमकर मजे लिए. ऋषभ पंत ने अपने बर्थडे बैश की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनके मुंह पर केक लगा हुआ है.
(Photo: Rishabh Pant Twitter)
ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह दिल्ली कैपिटल्स के साथी खिलाड़ियों के साथ केक कटिंग के दौरान खड़े हैं. तस्वीरों में ऋषभ पंत को पहचानना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि पूरा मुंह ही केक से ढका हुआ है.
(Photo: Rishabh Pant Twitter)
टीम इंडिया के इस यंग स्टार ने अपने कैप्शन में सभी का शुक्रिया किया. ऋषभ ने अपने मैसेज में लिखा कि जन्मदिन की बधाई देने के लिए हर किसी का शुक्रिया. आप सभी के मैसेज ने मेरा दिन और भी शानदार बना दिया. लेकिन जो लोग मेरे आसपास हैं, वो अपना चेहरा चेक करते रहे.
(Photo: Rishabh Pant Twitter)
ऋषभ पंत के इस बर्थडे बैश की तस्वीरों में अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन समेत दिल्ली कैपिटल्स के कई अन्य प्लेयर्स साथ दिख रहे हैं. पंत के साथ-साथ उन्हें भी केक लगा दिया गया है. ऋषभ पंत को ट्विटर, इंस्टाग्राम पर कई बड़े खिलाड़ियों ने विश किया है.
(Photo: Rishabh Pant Twitter)
दिल्ली से आने वाले ऋषभ पंत इसी साल 24 साल के हुए हैं. महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद ऋषभ ही टीम इंडिया के विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं. पिछले एक साल में ऐसे कई मौके आए हैं, जहां ऋषभ ने टीम इंडिया को मुश्किल मौकों से बचाया है और अपने दम पर जीत दिलाई है.
(Photo: Rishabh Pant Twitter)