Advertisement

आईपीएल 2021

Umran Malik: दोस्त के जूतों से ट्रायल, सबसे तेज बॉल का रिकॉर्ड, कश्मीर के उमरान ने IPL में मचाया तहलका

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • 1/5

इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में कई ऐसे प्लेयर्स निकलकर सामने आते हैं जो सिर्फ एक ही मैच से स्टार बन जाते हैं. आईपीएल 2021 के इस सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक का ध्यान हर किसी ने खींचा है. उमरान मलिक जम्मू-कश्मीर से आते हैं और अब उनके नाम इस सीजन की सबसे तेज़ बॉल फेंकने का रिकॉर्ड है. 

(Photo: iplt20.com)

  • 2/5

उमरान मलिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 152.95 (km/h) की रफ्तार से बॉल फेंकी, जो इस सीजन की सबसे तेज़ गेंद थी. इस सीजन की टॉप 10 सबसे तेज़ गेंद में अब उमरान मलिक की फेंकी हुईं तीन बॉल शामिल हैं, उनके अलावा लॉकी फर्ग्युसन, एनरीक नॉक्या का नाम भी लिस्ट में है. 

(Photo: iplt20.com)

  • 3/5

मैच के बाद आईपीएल की वेबसाइट पर भुवनेश्नर कुमार से बात करते हुए उमरान मलिक ने बताया कि जब वो 2018 में अंडर-19 के ट्रायल के लिए गए थे, तब उनके पास अच्छे स्पाइक्स भी नहीं थे. तब उनके एक दोस्त ने उन्हें वो स्पाइक्स दिए, जिसकी मदद से वो ट्रायल कर पाए. 
 

Advertisement
  • 4/5

उमरान के मुताबिक, ट्रायल्स के बाद ही उन्हें भारत में अलग-अलग डोमेस्टिक सीरीज़ में खेलने का मौका मिला. इसी के बाद ही सनराइजर्स हैदराबाद ने एक नेट बॉलर के तौर पर उन्हें साइन किया और अब उन्हें टीम में खेलने का भी मौका मिल गया. 

  • 5/5

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से आने वाले 23 साल के इस बॉलर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का भी शुक्रिया किया. उमरान ने बताया कि इरफान पठान ने बार-बार उनकी मदद की और कमियों को बताया. उमरान मलिक की तेज़ गेंदबाजी के भारतीय कप्तान विराट कोहली भी मुरीद हुए हैं, विराट कोहली ने उमरान को अपनी एक साइन की हुई टी-शर्ट भी दी है. 

Advertisement
Advertisement