Advertisement

आईपीएल 2021

IPL 2021: CSK को धूल चटाने वाले यशस्वी जायसवाल को मिला MS धोनी से खास तोहफा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST
  • 1/5

आईपीएल 2021 के दूसरे सत्र में अबतक कई चमत्कार देखने को मिले हैं, जहां मैच आखिरी गेंद तक गया है तो कुछ मैच में युवा स्टार्स ने धमाल मचाया है. शनिवार को चेन्नई और राजस्थान के मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. इस मैच के हीरो राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल रहे, जिन्होंने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई. मैच के बाद यशस्वी जायसवाल को अपने हीरो महेंद्र सिंह धोनी से एक खास तोहफा भी मिला. 

 

(Photo: PTI)

  • 2/5

राजस्थान के यशस्वी जायसवाल ने चेन्नई के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा और सिर्फ 21 बॉल में 50 रन बना डाले. यशस्वी ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 शानदार छक्के जड़े. उनके दम पर ही राजस्थान को शानदार शुरुआत मिली और यही कारण रहा कि चेन्नई के 190 के लक्ष्य को आसानी से राजस्थान ने पार कर लिया. 
 

 

(Photo: PTI)

  • 3/5

लेकिन मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी की दिल जीत लिया. चेन्नई को मात देने वाले यशस्वी जायसवाल ने मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की और उनसे बल्ले पर अपना साइन लिया. यशस्वी ने इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा भी की. 

 

(Photo: Yashasvi Jaiswal Twitter)

Advertisement
  • 4/5

राजस्थान रॉयल्स के इंस्टाग्राम चैनल पर एक इंटरव्यू में यशस्वी जायसवाल ने बताया कि उन्होंने बैट में माही सर का साइन लिया है, ये उनके लिए बहुत बड़ा दिन है जिसे वो हमेशा याद रखेंगे. यशस्वी जायसवाल की उम्र अभी सिर्फ 19 साल है और वो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 

 

(Photo: Yashasvi Jaiswal Twitter)

  • 5/5

बता दें कि आईपीएल के शुरुआत में यशस्वी जायसवाल की एक तस्वीर और वायरल हुई थी, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ही मैच के दौरान जब वह महेंद्र सिंह धोनी से मिलते हैं तो उन्हें देखते ही हाथ जोड़ लेते हैं. महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही यशस्वी जायसवाल एक छोटे शहर से लंबे संघर्ष के बाद अपना करियर बनाने में जुटे हैं. 

 

(Viral Photo)
 

Advertisement
Advertisement