दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की करारी हार हुई है. आखिरी ओवर तक पहुंचे मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई को तीन विकेट से हराया. जब मैच पूरी तरह से फंस गया था, तब स्टैंड में बैठे फैंस अपनी-अपनी जीत की दुआ कर रहे थे. इन्हीं में से एक महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा भी थी, जिनकी स्टैंड में हाथ जोड़े हुए तस्वीर वायरल हो रही है.
(Photo: iplt20.com)
दुबई के स्टेडियम में जीवा अपनी मम्मी साक्षी सिंह धोनी के साथ मैच खेलने पहुंची थीं. मैच के दौरान जीवा धोनी की आंख बंद करते हुए हाथ जोड़े हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर हर किसी को पसंद आ रही है.
(Photo: Screenshot)
भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ये मुकाबला हार गई हो, लेकिन जीवा की इस तस्वीर ने हर किसी का मन मोह लिया. जीवा के साथ सुरैश रैना की बेटी ग्रेसिया भी स्टैंड में दिखाई दीं. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
(Photo: iplt20.com)
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि मैच का सबसे शानदार मोमेंट यही था, कुछ ने लिखा कि ये सबसे क्यूट पल था. बता दें कि जीवा हर मैच में स्टेडियम में दिखाई देती हैं. पिता-बेटी की ये जोड़ी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है, जीवा का अलग सोशल मीडिया अकाउंट भी है.
अगर मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 136 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी भी कुछ लड़खड़ाती नज़र आई, लेकिन आखिरी ओवर में जाकर दिल्ली ने जीत हासिल कर ली और प्वाइंट टेबल पर नंबर एक पर जगह बनाई.
(Photo: iplt20.com)