
इंडियन प्रीमियर लीग में अगले साल से 8 की बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी. बीसीसीआई ने बुधवार को नई टीमों की खरीद से जुड़ा एक अहम फैसला लिया है. अब कोई भी कंपनी टीम खरीदने के लिए कागज़ी एक्शन को 20 अक्टूबर तक पूरा कर सकती है, पहले इसकी डेडलाइन सिर्फ 10 अक्टूबर तक थी.
बता दें कि उम्मीद जताई जा रही है कि 25 अक्टूबर तक आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान कर दिया जाएगा. बीसीसीआई को उम्मीद है कि इन दो टीमों से बड़ी कमाई होगी और सिर्फ एक टीम की कीमत ही 3500 करोड़ रुपये तक जा सकती है.
किसी भी टीम को खरीदने के लिए कंपनी या व्यक्ति या ग्रुप को दस लाख रुपये का फॉर्म लेना होगा, इसी के बाद आईपीएल खरीद का हिस्सा बन पाएंगे. 20 अक्टूबर तक ये प्रोसेस किया जा सकेगा.
बता दें कि नई टीमों की रेस में अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे का नाम शामिल है. नई टीम का आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपये तक रखा गया है, लेकिन बोली इससे आगे भी जा सकती है. अभी आईपीएल में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, राजस्थान, पंजाब, बेंगलुरु और हैदराबाद की टीमें हिस्सा ले रही हैं.