Advertisement

IPL 2021, DC vc CSK: दिल्ली के सामने आते ही फेल हो जाते हैं चेन्नई के ओपनर्स, ये आंकड़े दे रहे गवाही

दिल्ली कैपिटल्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर्स पूरी तरह से फेल रहे. इस सीजन में ये दूसरी बार हुआ है, जब दिल्ली के सामने ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ ड्यू प्लेसिस रन नहीं बना पाए.

IPL 2021, CSK vs DC IPL 2021, CSK vs DC
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • दिल्ली के खिलाफ फेल हुई चेन्नई की ओपनिंग
  • गायकवाड़ और ड्यू प्लेसिस ने किया निराश

DC vs CSK: आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर पूरी तरह से फेल साबित हुए. आईपीएल के इस फेज़ में शानदार फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला भी दिल्ली के खिलाफ नहीं चल पाया. आईपीएल के इस सीजन की बात करें तो दिल्ली के खिलाफ दोनों ही मैच में चेन्नई के ओपनर्स पूरी तरह फेल साबित हुए हैं. 

दिल्ली और चेन्नई के बीच आईपीएल 2021 में दो मैच खेले गए. पहला मैच में मुंबई के वॉनखेड़े स्टेडियम में 10 अप्रैल को खेला गया था, उस मैच में दिल्ली की जीत हुई थी. तब ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ ड्यू प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी फेल साबित हुई थी. उस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 5 और फाफ ड्यू प्लेसिस 0 रन पर ही आउट हो गए थे. 

अब सोमवार को खेले गए मुकाबले में भी दोनों की जोड़ी पूरी तरह फेल साबित हुई. दुबई में खेले गए इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 13, फाफ ड्यू प्लेसिस 10 रन ही बना पाए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनकी ओपनिंग काफी अहम होती है, ऐसे में जब ओपनिंग फेल हुई तो चेन्नई की टीम भी बल्लेबाजी में संघर्ष करती हुई दिखी. 
 

Advertisement

Lions for the Capital Clash🦁#DCvCSK #WhistlePodu #Yellove 💛 pic.twitter.com/zlRanxM5qs

— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) October 4, 2021

इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला अक्सर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शांत हो जाता है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ का औसत सिर्फ 8.6 का ही है. जबकि दूसरी कई टीमों के खिलाफ गायकवाड़ का एवरेज 50 से ऊपर भी गया है. बेंगलुरु, पंजाब, हैदराबाद के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ का औसत 60 से भी ऊपर रहा है. 

ऋतुराज गायकवाड़ अभी तक इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. गायकवाड़ ने अभी तक 13 मैच में 521 रन बनाए हैं, वह लगातार ऑरेंज कैप की रेस में लगे हुए हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement