चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का खिताब जीत लिया है. दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से हराया. जहां धोनी की टीम चौथी बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही है. वहीं केकेआर का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 192 रन बनाए. जवाब में कोलकाता की टीम नौ विकेट पर 165 रन ही बना पाई.
KKR को जीत के लिए आखिरी ओवर में 31 रन चाहिए.
KKR को जीत के लिए दो ओवरों में 48 रन चाहिए. शिवम मावी 18 और लॉकी फर्ग्यूसन 4 रन पर है.
KKR को जीत के लिए तीन ओवरों में 66 रन चाहिए. लॉकी फर्ग्यूसन 3 और शिवम मावी 1 रन पर है.
चेन्नई की टीम जीत के करीब है. राहुल त्रिपाठी (2) को शार्दुल ठाकुर ने मोईन अली के हाथों कैच आउट करा दिया है.
कोलकाता को एक और झटका लगा है. दिनेश कार्तिक (9) को रवींद्र जडेजा ने अंबति रायडू के हाथों कैच आउट कराया.
108 रनों के स्कोर पर कोलकाता को चौथा झटका लगा है. शुभमन गिल (51) को दीपक चाहर ने एलबीडब्ल्यू आुट कर दिया.
सुनील नरेन (2) को जोश हेजलवुड ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करा दिया है. 12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर - 99/3
11वें ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई को दूसरी सफलता हासिल हुई है. नीतीश राणा (0) को शार्दुल ठाकुर ने फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच आउट कराया.
91 के स्कोर पर कोलकाता का पहला विकेट गिर चुका है. वेंकटेश अय्यर 50 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों लपके गए.
10 ओवरों के बाद कोलकाता ने बिना किसी विकेट के 88 रन बना लिए हैं. वेंकटेश अय्यर 50 और शुभमन गिल 36 रन पर हैं
आठ ओवरों के बाद कोलकाता ने बगैर किसी नुकसान के 68 रन बना लिए हैं. वेंकटेश अय्यर 41 और शुभमन गिल 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पहले छह ओवर के बाद कोलकाता ने बिना किसी विकेट के 55 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 22 और वेंकटेश अय्यर 31 रन पर हैं
क्लिक करें: IPL FINAL: धोनी से छूटा अय्यर का कैच, अगली ही बॉल पर जड़ दिया छक्का
चार ओवरों के बाद कोलकाता ने बिना किसी विकेट के 36 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 13 और वेंकटेश अय्यर 21 रन पर हैं.
पहले ओवर के बाद कोलकाता ने बिना किसी विकेट के 6 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 5 और वेंकटेश अय्यर शून्य रन पर हैं. चेन्नई की ओर से पहला ओवर दीपक चाहर ने डाला.
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने तीन विकेट पर 192 रन बनाए. फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 86 और मोईन अली ने नाबाद 37 रन बनाए. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 और रॉबिन उथप्पा ने 31 रनों का उपयोगी योगदान दिया. कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने दो और शिवम मावी ने एक विकेट चटकाए.
19 ओवरों के बाद चेन्नई ने दो विकेट पर 185 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस 81 और मोईन अली 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
18 ओवरों के बाद चेन्नई ने दो विकेट पर 172 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस 80 और मोईन अली 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
17 ओवरों के बाद चेन्नई ने दो विकेट पर 153 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस 69 और मोईन अली 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
16 ओवरों के बाद चेन्नई ने दो विकेट पर 139 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस 68 और मोईन अली तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं.
14वें ओवर की तीसरी गेंद पर चेन्नई का दूसरा विकेट गिर गया है. रॉबिन उथप्पा को सुनील नरेन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. उथप्पा ने 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल रहे. फिलहाल चेन्नई का स्कोर- 124/2
13 ओवरों के बाद चेन्नई ने एक विकेट पर 116 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस 56 और रॉबिन उथप्पा 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
61 रनों के स्कोर पर चेन्नई का पहला विकेट गिर चुका है. ऋतुराज गायकवाड़ (32) को सुनील नरेन ने शिवम मावी के हाथों कैच आउट कराया.
8 ओवरों के बाद चेन्नई ने बिना किसी विकेट के 61 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 32 और फाफ डु प्लेसिस 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
6 ओवरों के बाद चेन्नई ने बिना किसी विकेट के 50 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 26 और फाफ डु प्लेसिस 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
4 ओवरों के बाद चेन्नई ने बिना किसी विकेट के 34 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 23 और फाफ डु प्लेसिस 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पहले ओवर के बाद चेन्नई ने बिना किसी विकेट के 6 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 5 और फाफ डु प्लेसिस एक रन पर हैं. केकेआर की ओर से पहला ओवर शाकिब अल हसन ने डाला.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड.
कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी.
दूसरी ओर केकेआर के पास विश्व कप विजेता कप्तान हैं, जिन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में इंग्लैंड टीम का कायाकल्प किया है. कई का मानना था कि मॉर्गन की जगह रसेल को कप्तानी सौंपनी चाहिए, लेकिन मोर्गन पर टीम प्रबंधन ने भरोसा किया. उन्होंने शुभमन गिल से ही पारी की शुरुआत कराना जारी रखा और आखिरकार गिल के बल्ले से रन निकले. वेंकटेश अय्यर पर किए गए भरोसे का भी टीम को फायदा मिला है.
चेन्नई के पास अनुभव की कमी नहीं है. धोनी 40 पार कर चुके हैं, जबकि ड्वेन ब्रावो 38, फाफ डु प्लेसी 37, अंबति रायडू और रॉबिन उथप्पा 36 साल के हैं. मोईन अली और रवींद्र जडेजा भी 30 पार हैं.अपने संसाधनों का सही प्रयोग करने की कला में धोनी को महारत हासिल है.
इस सत्र में सभी ने देखा कि धोनी के चहेते और आईपीएल के लीजेंड सुरेश रैना को भी टीम से बाहर बैठना पड़ा. बढ़े हुए वजन और खराब फॉर्म से जूझ रहे रैना की जगह उथप्पा ने ली और दिल्ली के खिलाफ टीम की जीत के सूत्रधार रहे.
आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले हो चुके हैं. चेन्नई ने 16 में बाजी मारी, जबकि केकेआर को 8 में जीत मिली. पिछले 5 मैचों की बात करें तो भी चेन्नई का पलड़ा भारी है. उसने 4 बार कोलकाता को शिकस्त दी है.