
David Warner: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर के लिए इस साल का आईपीएल बेहतर नहीं रहा. खराब फॉर्म के कारण उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई. शुक्रवार को डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिख ऐसे संकेत दिए हैं कि वो सनराइजर्स को अलविदा कह रहे हैं.
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में डेविड वॉर्नर ने लिखा, ‘जितनी भी यादें बनीं उन सभी के लिए शुक्रिया. सभी फैंस का शुक्रिया, जिन्होंने हमारी टीम का सौ फीसदी सपोर्ट किया. मेरे लिए जो सभी ने सपोर्ट दिखाया है, उसका शुक्रिया करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. ये एक शानदार सफर रहा, मेरा परिवार और मैं आप सभी को मिस करेंगे’.
खराब फॉर्म से जूझ रहे थे डेविड वॉर्नर
आपको बता दें कि आईपीएल का दूसरा चरण जब शुरू हुआ, तब से ही डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही थी. उन्होंने सिर्फ दो मैच खेले और उसमें 0, 2 रन बनाए. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया. वॉर्नर को बाहर बैठाने पर फैंस की ओर से नाराज़गी व्यक्त की गई थी. हालांकि, अपनी टीम के मैचों के दौरान वॉर्नर स्टैंड्स में बैठे हुए ज़रूर दिखाई दिए.
हैदराबाद के लिए रहा है शानदार सफर
डेविड वॉर्नर का नाम मॉर्डन टाइम ग्रेट प्लेयर्स में शामिल है, आईपीएल में भी वह लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं. 2014 से 2020 तक डेविड वॉर्नर ने हर सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं, सिर्फ 2021 के सीजन में ही डेविड वॉर्नर 8 मैच में 195 रन ही बना पाए. ऐसे में लंबे वक्त से संकेत दिख रहे थे कि ये हैदराबाद की टीम के लिए डेविड वॉर्नर का आखिरी सीजन है.
नई टीम में जाएंगे डेविड वॉर्नर?
बता दें कि इसी साल आईपीएल में दो टीमें जुड़ रही हैं और उसके बाद सबसे बड़ा ऑक्शन होना है. ऐसे में डेविड वॉर्नर अगर आईपीएल खेलना चाहते हैं तो उनके पास किसी भी नई टीम में जाने का मौका है. डेविड वॉर्नर का आईपीएल में जैसा रिकॉर्ड रहा है और उनकी शानदार कप्तानी के दम पर कोई भी टीम उन्हें बड़े दाम में खरीद सकती है.