
DC VS CSK IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आज आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर में आमने-सामने होंगी. महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत के सामने मौका है कि यहां पर जीत हासिल कर सीधे फाइनल में अपनी सीट पक्की कर लें. इस मैच पर हर किसी की नज़र हैं, लेकिन साथ ही दोनों कप्तानों के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है.
दरअसल, आईपीएल 2021 में हिस्सा लेने वाली कुल 8 टीमों में सबसे युवा कप्तान दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत ही हैं. जबकि महेंद्र सिंह धोनी इस वक्त आईपीएल के सबसे उम्रदराज़ कप्तान हैं. यानी रविवार शाम को जब प्लेऑफ में ऋषभ पंत उतरेंगे, तब वह किसी भी प्लेऑफ मैच में कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान होंगे.
महेंद्र सिंह धोनी पहले भी कई प्लेऑफ मुकाबलों में अपनी टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन उनके पास भी एक खास मौका है कि अगर उनकी टीम आज जीत जाती है और फाइनल में पहुंचती है, तब महेंद्र सिंह धोनी सबसे उम्रदराज़ कप्तान बनेंगे, जो कि आईपीएल फाइनल में कप्तानी करेंगे.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी पहले श्रेयस अय्यर से हाथ में थी, लेकिन इस सीजन की शुरुआत में वह चोटिल हुए तो ऋषभ पंत को कप्तानी मिल गई. जब ऋषभ पंत कप्तान बनाए गए, तब वह सिर्फ 23 साल 6 महीने के थे, अब जब इस आईपीएल का दूसरा हिस्सा आया तब भी दिल्ली ने उन्हें ही कप्तान बनाए रखा. ऐसे में 24 साल के ऋषभ अपनी टीम की अगुवाई प्लेऑफ में करेंगे.
प्लेऑफ 2021 में चारों टीमों के कप्तानों की उम्र
चेन्नई सुपर किंग्स, महेंद्र सिंह धोनी: 40 साल, 95 दिन
दिल्ली कैपिटल्स, ऋषभ पंत: 24 साल, 6 दिन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, विराट कोहली: 32 साल, 339 दिन
कोलकाता नाइट राइडर्स, इयॉन मोर्गन: 35 साल, 30 दिन