
आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पांच बार के चैम्पिन मुंबई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं. मैच समाप्ति के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के प्रदर्शन की तारीफ की. साथ ही, उन्होंने फील्डिंग कोच जेम्स पेमेंट की जमकर तारीफ की.
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आपको जिमी (जेम्स पेमेंट) से पूछना होगा कि वह एक और पेप टॉक करना चाहते हैं. वह हमसे बात करना पसंद करते हैं. वह एक महान चरित्र हैं, जिन्हें टीम में होना ही चाहिए. सॉलिड मैन, स्क्वॉड ग्रुप में हर समय माहौल को खुशनुमा बनाए रखते है और यह कुछ ऐसा है जो बहुत जरूरी है. हम वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे जैसा चाहते थे. इसलिए आपको उनके जैसे किसी व्यक्ति से इस तरह के बातचीत की जरूरत होती है. हमारे लिए बस आगे बढ़ना महत्वपूर्ण था.
34 साल के रोहित ने आगे बताया, 'हमलोग बढ़िया कर रहे थे. हमलोगों की अच्छी तैयारी भी रही है. बात सिर्फ इतनी है कि हम एक साथ क्लिक नहीं कर रहे थे. आज (मंगलवार) का मुकाबला एक अच्छा उदाहरण था. सभी गेंदबाज एक साथ आए, परिस्थितियों का उन्होंने वास्तव में अच्छा इस्तेमाल किया और फिर बल्लेबाजों ने इसे खत्म किया. मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम किसी को भी हराने में सक्षम है.केकेआर का मुकाबला हमारे से पहले है. हमें पता चल जाएगा कि क्या करना है.'
ईशान किशन की पारी को लेकर रोहित ने कहा, ' वह (किशन) दो मुकाबलों के बाद मैदान में उतरे थे. मैं वहां जोखिम लेने के लिए मौजूद था. हम उनकी क्षमता को जानते हैं. हम चाहते थे कि वह कुछ समय बिताएं और उन्होंने ठीक ऐसा ही किया.'
... कौन हैं जेम्स पेमेंट?
53 साल के जेम्स पेमेंट का जन्म इंग्लैंड में हुआ, जो बाद में न्यूजीलैंड जाकर बस गए. पेमेंट इंटरनेशनल क्रिकेट तो कभी नहीं खेल सके, ऑकलैंड के लिए उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास और 33 लिस्ट-ए मैच जरूर खेले. फर्स्ट क्लास मैचों में पैमेंट ने 15.95 की औसत से 351 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, लिस्ट-ए मुकाबलों में पेमेंट के नाम पर 30.09 की औसत से 933 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्धशतक निकले. साल 2018 के आईपीएल सीजन के लिए पहली बार पेमेंट को मुंबई इंडियंस का फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया था.
ऐसा रहा मैच का हाल
शारजाह में हुए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स 20 ओवरों में 9 विकेट पर महज 90 रन बना पाई. आईपीएल 2021 में किसी टीम का न्यूनतम स्कोर रहा. राजस्थान रॉयल्स की ओर से एविन लुईस (24 रन) समेत सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंकों में पहुंच पाए. मुंबई की ओर से नाथन कूल्टर-नाइल ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. जेम्स नीशम ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके.
जवाब में मुंबई इंडियंस ने महज 8.2 ओवरों में दो विकेट पर 94 रन बनाकर मैच जीत लिया. ईशान किशन ने 25 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की. ईशान की पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें कायम है. अब राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है.