
आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन दमदार रहा है और उसने प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बना ली. हालांकि उसके बाद उसे लगातार तीन मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है. गुरुवार को 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई को छह विकेट से हरा दिया था.
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ भी चेन्नई को हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में प्लेऑफ से पहले लगातार तीन हार से चेन्नई की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
मध्यक्रम का फॉर्म काफी खराब
चेन्नई के पिछले तीन मुकाबलों में खराब प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह उसका मिडिल ऑर्डर का फ्लॉप रहना है. चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस का बल्ले से प्रदर्शन शानदार रहा है. लेकिन सुरेश रैना, मोईन अली, अंबति रायडू और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टच में नहीं दिखाई दिए हैं. यहां तक कि रैना के स्थान पर पिछले दो मुकाबलों में खेलने वाले रॉबिन उथप्पा भी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. हां, निचले क्रम में रवींद्र जडेजा ने थोड़े बहुत रन बनाए हैं.
...तेज गेंदबाजी में पैनापन नहीं
पिछले कुछ मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. दीपक चाहर ने यूएई लेग के शुरुआती एक-दो मैचों में अच्छी बॉल डाली थी, लेकिन उसके बाद उनका फॉर्म खराब चल रहा है. पंजाब के खिलाफ पिछले मुकाबले में चाहर ने तो 48 रन खर्च कर डाले थे. इसके अलावा जोश हेजलवुड और ड्वेन ब्रावो के प्रदर्शन में भी निरंतरता का अभाव रहा है. शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन टीम के लिए राहत भरी खबर है, जिन्होंने पंजाब के खिलाफ तीन विकेट चटकाए थे.
ऐसा रहा मुकाबला
दुबई में हुए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 134 रन बनाए थे. फाफ डु प्लेसिस ने शानदार 76 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के लगाए. पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट लिए थे.
जवाब में पंजाब ने महज 13 ओवरों में चार विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया. कप्तान केएल राहुल ने 42 गेंदों पर नाबाद 98 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से आठ छक्के और सात चौके निकले. हालांकि इस जीत के बावजूद पंजाब किंग्स का आईपीएल 2021 का सफर समाप्त हो गया है.
तीन बार की चैम्पियन है सीएसके
चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों से एक है. चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल का खिताब जीता था. वहीं, 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 के सीजन में चेन्नई की टीम उपविजेता रही थी. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010 और 2014 में चैम्पियंस लीग का भी खिताब जीता था.
हालांकि, एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 काफी निराशाजनक रहा था, जहां वह 7वें स्थान पर रही थी. आईपीएल के इतिहास में पहली बार सीएसके प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. ऐसे में चेन्नई इस बार खिताब जीतकर फैंस को तोहफा देना चाहेगी.