
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 6 विकेट से हरा दिया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 6 विकेट पर 134 रन बनाए. जवाब में पंजाब ने 13 ओवरों में 4 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया.
पंजाब की जीत के हीरो कप्तान केएल राहुल रहे, जिन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाए. पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी सीएसके ने लगातार तीसरी हार के साथ अपने लीग अभियान का अंत किया.
केएल राहुल की अद्भुत पारी
कप्तान केएल राहुल ने शुरू से ही गेंदबाजों को निशाने पर रखा. हालांकि पांचवें ओवर में शार्दुल ने मयंक अग्रवाल (12) और सरफराज खान (0) को चलता कर पंजाब का स्कोर 46/2 रन कर दिया. लेकिन दूसरे छोर पर राहुल पूरे रंग में थे और विकेट गिरने का उनपर दबाव नहीं आया. इस दौरान राहुल ने महज 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यदि पांच-दस रन और बोर्ड पर होते, तो केएल राहुल के पास शतक बनाने का भी बेहतरीन मौका रहता. राहुल ने अपनी इस पारी में 42 गेंदों का सामना करते हुए 8 छक्के और 7 चौके लगाए.
पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 134/6 पर रोका
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट पर 134 रन ही बनाने दिए. सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के 55 गेंदों में 76 रन बनाने के बावजूद टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. पंजाब किंग्स के लिए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने स्पेल से प्रभावित किया. जिसमें उन्होंने 4 ओवरों में 25 रन देकर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का विकेट झटका. जबकि अर्शदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट झटके.
डु प्लेसिस ने खेली जोरदार पारी
डु प्लेसिस ने अकेले बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालते हुए पंजाब के गेंदबाजों का डटकर सामना किया. 18वें ओवर में उन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के प्रयास में जॉर्डन के तीसरे ओवर में दो बाउंड्री लगाई. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने फिर 2 और छक्के जड़े. जिसमें अर्शदीप के ओवर के अलावा अंतिम ओवर में मोहम्मद शमी पर लगा. रवींद्र जडेजा 17 गेंद में एक छक्के से 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
नहीं चल पाए ऋतुराज गायकवाड़
इससे पहले चौथे ओवर में चेन्नई ने अपने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (12) का विकेट गंवा दिया, जिन्हें अर्शदीप ने अपनी बाउंसर गेंद पर मिडविकेट पर कैच आउट कराया. इसके बाद मोईन अली खाता भी नहीं खोल सके और अर्शदीप के दूसरे शिकार बने. जिनकी गुडलेंथ गेंद उनके बल्ले को चूमकर सीधे विकेटकीपर और कप्तान केएल राहुल के हाथों में समा गई.
पावरप्ले में दो विकेट पर 30 रन बने थे
सीएसके के पावरप्ले में दो विकेट पर 30 रनों के स्कोर से पता चलतालता है कि पंजाब के गेंदबाजों को खेलने में उनके बल्लेबाजों को कितनी परेशानी हो रही थी. शमी का पहला स्पेल शानदार रहा. जिसमें उन्होंने केवल 6 रन दिए.
रॉबिन उथप्पा (2) ने क्रीज पर जमने की कोशिश में छह गेंदें ही खेली थीं कि जॉर्डन की गेंद पर हरप्रीत बरार ने डीप स्क्वॉयर लेग पर भागते हुए उनका कैच लपका. अंबति रायडू भी आते ही चलते बने और जॉर्डन ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया.
तीन बार की चैम्पियन सीएसके का स्कोर 10 ओवरों में 50 रन था. खराब फॉर्म से जूझ रहे धोनी ने बिश्नोई की गुगली पर आउट होने से पहले 12 रन बनाए.