Advertisement

मालदीव में रुके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का स्वदेश पहुंचने पर ऐसे होगा स्वागत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव में रुके हैं. कोरोना के खौफ के कारण ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने और जाने वाली उड़ानों पर 15 मई तक रोक लगा रखी है.

डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो) डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया का 35 सदस्यीय दल जल्द स्वदेश रवाना हो सकता है
  • फ्लाइट बैन के कारण खिलाड़ियों को मालदीव का रुख करना पड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव में रुके हैं. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने और जाने वाली उड़ानों पर 15 मई तक रोक लगा रखी है. ऑस्ट्रेलिया की सरकार के इस फैसले के कारण खिलाड़ियों को मालदीव का रुख करना पड़ा.

फ्लाइट बैन के कारण आईपीएल का हिस्सा रहे डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, कमेंटेटर माइकल स्लेटर मालदीव में समय काट रहे हैं. ये दिग्गज यहीं से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. आईपीएल का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलिया का 35 सदस्यीय दल जल्द स्वदेश रवाना हो सकता है. ये खिलाड़ी जब अपने देश पहुंचेंगे तो इनको वीआईपी ट्रीटमेंट मिलेगा. 

Advertisement

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और ब्रॉडकास्टिंग टीम के सदस्य जब स्वदेश पहुंचेंगे तो उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट मिलेगा. ये दल सिडनी के होटल में 14 दिन क्वारनटीन रहेगा. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की फ्लाइट का खर्चा बीसीसीआई उठाएगा. डेली टेलीग्राफ के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया का दल रविवार से सिडनी के तीन-तीन होटलों में क्वारनटीन रहेगा. 

आईपीएल टलने से खिलाड़ियों की मुश्किल बढ़ गई थी

कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले आने के बाद आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत से आने वालों के लिए 15 मई तक यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है.

ऑस्ट्रेलिया के दल में खिलाड़ी, कोच, अंपायर, कमेंटेटर शामिल हैं, जो मालदीव में इंतजार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने ये फैसला आईपीएल के टलने से पहले ही लिया था. आईपीएल के टलने से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई थी.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement