
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का यूएई में आगाज हो चुका है. दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक इस मेगा इवेंट का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन अफगानिस्तान में आईपीएल के प्रसारण पर तालिबान सरकार ने रोक लगा दी है. तालिबान को चीयर लीडर्स और स्टेडियम में बिना सिर ढकी महिलाओं से आापत्ति है. वह इसे गैर इस्लामिक मानता है और यह नहीं चाहता कि अफगानिस्तान में इससे कोई गलत संदेश फैले.
अफगानी पत्रकार फवाद अमान ने ट्वीट किया, 'हास्यास्पद: तालिबान ने अफगानिस्तान में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है. तालिबान ने चेतावनी दी है कि लड़कियों के नाचने और स्टेडियम में महिला दर्शकों एवं श्रोताओं की उपस्थिति के चलते अफगान मीडिया आउटलेट्स को इंडियन क्रिकेट लीग का प्रसारण नहीं करना चाहिए.'
अफगानिस्तान में तालिबान ने विशेष रूप से मनोरंजन के अधिकांश साधनों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें कई खेल भी शामिल हैं. महिलाओं को तो किसी भी खेल में भाग लेने से पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. तालिबान ने ऐलान किया था कि उन्हें क्रिकेट खेलने वाले पुरुष खिलाड़ियों से कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन विदेशी सेना के हटने के तुरंत बाद राजधानी काबुल में होने वाले एक मैच को रद्द कर दिया गया.
कुछ दिनों पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट टीम के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कहा गया था कि अगर तालिबान की ओर से महिलायों को क्रिकेट नहीं खेलने देने की मीडिया रिपोर्ट्स सच हैं, तो ऑस्ट्रेलिया होबार्ट में अफगानिस्तान के बीच प्रस्तावित टेस्ट मैच की मेजबानी नहीं करेगा.
आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला गया था. वहीं, सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच भिड़ंत हुई थी. अब इस चरण का तीसरा मुकाबला मंगलवार (21 सितंबर) को पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होना है. आईपीएल 2021 के नॉकआउट चरण की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.