Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी ने इस फैसले से जीता फैन्स का दिल, जमकर हो रही सराहना

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फैसला लिया कि जब तक वह टीम के सभी खिलाड़ियों को उनके घर नहीं भेज देते, तब तक वह होटल नहीं छोड़ेंगे. धोनी ने सीएसके के खिलाड़ियों को बताया कि वह सबसे आखिरी में घर जाएंगे. 

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैसले की हो रही चर्चा
  • टीम के सभी खिलाड़ियों को घर भेजने के बाद ही जाएंगे धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फैसला लिया कि जब तक वह टीम के सभी खिलाड़ियों को उनके घर नहीं भेज देते, तब तक वह होटल नहीं छोड़ेंगे. धोनी ने सीएसके के खिलाड़ियों को बताया कि वह सबसे आखिरी में घर जाएंगे. धोनी ने कहा कि वह पहले विदेशी खिलाड़ियों के जाने का इंतजार करेंगे और उसके बाद भारतीय खिलाड़ी का. 

Advertisement

सीएसके के कप्तान ने कहा कि विदेशी खिलाड़ियों को घर भेजना उनकी पहली प्राथमिकता है. सीएसके की टीम फिलहाल दिल्ली में है. धोनी ने खिलाड़ियों के साथ वर्चुअल मीटिंग में ये बातें कही. धोनी ने अपने इस फैसले ने फैन्स का दिल जीत लिया. उनके इस कदम की खूब तारीफ हो रही है. 

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 14वें सीजन को टाल दिया गया है. कुछ टीमों में कोरोना के मामले सामने के आने के बाद बीसीसीआई को ये फैसला लेना पड़ा. आईपीएल के टलने के बाद खिलाड़ी अपने-अपने घर की ओर लौट रहे हैं. 

सीएसके अंक तालिका में दूसरे नंबर पर

आईपीएल-14 के टलने से पहले 29 मैच खेले गए. धोनी की टीम सीएसके ने पूराने फॉर्म में दिखी. उसने 7 मैच खेले और 5 में जीत दर्ज की. 10 अंकों के साथ वह तालिका में दूसरे स्थान पर है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement