Advertisement

IPL: आवेश खान का खुलासा- धोनी को आउट करने में पंत ने ऐसे की मदद

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने IPL के टलने तक 8 मैच खेले और 14 विकेट चटकाए. इस तेज गेंदबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी विकेट लिया.

आवेश खान ने धोनी को 0 पर किया था आउट आवेश खान ने धोनी को 0 पर किया था आउट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • आवेश खान ने आईपीएल-14 में 8 विकेट चटकाए
  • आवेश के खाते में महेंद्र सिंह धोनी का भी है विकेट

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज आवेश खान ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने IPL के टलने तक 8 मैच खेले और 14 विकेट चटकाए. इस तेज गेंदबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी विकेट लिया. आवेश ने धोनी को शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया.

आवेश खान ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया कि धोनी का विकेट लेने में कैसे ऋषभ पंत ने मदद की. आवेश ने कहा, 'जैसे ही मैं अपना रन-अप शुरू करता था तो पंत की ओर देखता था. उस समय बल्लेबाज का ध्यान मुझ पर रहता था. यॉर्कर की जरूरत होती थी तो ऋषभ पंत के पास एक इशारा होता था.' आवेश खान ने कहा कि अगर उनको मुझसे ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करवानी होती थी, तो उसके लिए एक अलग इशारा होता था. हम दोनों इशारे में ही बातचीत करते थे.

Advertisement

आवेश ने बताया कि उन्होंने पंत के साथ मिलकर महेंद्र सिंह धोनी को भी अपने जाल में फंसा लिया था. आवेश ने कहा, 'बहुत कम ओवर बाकी थे और पंत जानते थे कि धोनी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करेंगे. वह ये भी जानते थे कि महेंद्र सिंह धोनी 4 महीने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे हैं तो ये उनके लिए आसान नहीं होगा. पंत ने मुझसे गेंद को शॉर्ट करने को कहा. मैंने वही किया और धोनी शॉट मारने की कोशिश में बोल्ड हो गए.' 

'तीन साल बाद पूरा हुआ सपना'

मैच के बाद आवेश खान ने धोनी के विकेट को ड्रीम विकेट करार दिया था. वह इससे पहले साल 2018 में धोनी का विकेट लेने से चूक गए थे. तब कॉलिन मुनरो ने आवेश की गेंद पर धोनी का कैच छोड़ दिया था.

Advertisement

आवेश ने कहा कि तीन साल पहले माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) का कैच ड्रॉप हो गया था. लेकिन आखिर में ये सपना पूरा हुआ और अब मैं बहुत खुश हूं. आवेश खान ने कहा कि हमारा प्लान यही था कि शुरू से माही भाई पर दबाव बनाया जाए क्योंकि वह लंबे समय से नहीं खेल रहे थे. मैंने दबाव के चलते ही विकेट हासिल किया. 

24 साल के इस गेंदबाज को आईपीएल-14 में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला. आवेश का चयन इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम में हो गया है. उन्हें बतौर स्टैंड बाय टीम में शामिल किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement