Advertisement

IPL: दिल्ली कैपिटल्स को झटका, टीम के स्टार गेंदबाज को हुआ कोरोना

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज जीत के साथ करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्तजे को कोरोना हो गया है. वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Anrich Nortje tests positive for covid 19 Anrich Nortje tests positive for covid 19
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • तेज गेंदबाज एनरिक नोर्तजे को हुआ कोरोना
  • नोर्तजे दिल्ली कैपिटल्स टीम के प्रमुख गेंदबाज
  • आईपीएल-14 का पहला मैच जीत चुकी है दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज जीत के साथ करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्तजे को कोरोना हो गया है. वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नोर्तजे से पहले दिल्ली कैपिटल्स के ही अक्षर पटेल को भी कोरोना हो गया था. अक्षर पटेल 28 मार्च को टीम के होटेल पहुंचे थे. कोरोना जांच की उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 

Advertisement

एनरिक नोर्तजे आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए पिछले मंगलवार को मुंबई पहुंचे थे. उन्होंने सात दिन का क्वारनटीन पीरियड भी पूरा कर लिया. वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे. दिल्ली कैपिटल्स ने उस मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की थी.  

नोर्तजे दिल्ली कैपिटल्स टीम के प्रमुख गेंदबाज है. पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 156.2 KMPH (किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. ये 2012 से 2020 के आईपीएल मैचों की सबसे तेज गेंद थी.

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद की बात करें, तो ये शॉन टेट के नाम दर्ज है. उन्होंने 2011 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 157.7 KMPH  की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. एनरिक नोर्तजे ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2020 में किया. उन्होंने पिछले सीजन में 16 मैच खेले और 22 विकेट लिए. 

Advertisement

ये पढ़ें- तूफानी रफ्तार से गजब ढा रहा ये अफ्रीकी पेसर, बटलर हुए पस्त- IPL में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

नोर्तजे को कोरोना होना दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका है. क्योंकि टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. उनके कंधे का ऑपरेशन हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर को कंधे में चोट लग गई थी. 

दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच राजस्थान रॉयल्स से

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल-14 में अपना अगला मैच राजस्थान रॉयल्स से खेलेगी. ये मुकाबला 15 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली की टीम ने इस सीजन का आगाज जीत के साथ किया. उसने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से मात दी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement