Advertisement

IPL: मॉरिस की तूफानी पारी के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़, लोग बोले- फुल इज्जत चाहिए

इंडियम प्रीमियर लीग (IPL)-14 के सातवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हरा दिया. राजस्थान की जीत के हीरो क्रिस मॉरिस रहे. उन्होंने 18 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए.

क्रिस मॉरिस की पारी के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ क्रिस मॉरिस की पारी के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST
  • क्रिस मॉरिस की पारी से जीती रॉजस्थान रॉयल्स
  • दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से दी मात
  • इस सीजन में राजस्थान की पहली जीत

इंडियम प्रीमियर लीग (IPL)-14 के सातवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हरा दिया. राजस्थान की जीत के हीरो क्रिस मॉरिस रहे. उन्होंने 18 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए. मॉरिस ने आखिरी ओवर में टॉम कुरेन की गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई. 

क्रिस मॉरिस के लिए ये पारी इस वजह से भी अहम रही, क्योंकि पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में संजू सैमसन ने उनपर भरोसा न जताते हुए उन्हें आखिरी ओवर में स्ट्राइक नहीं दी थी. सैमसन के इस फैसले पर बहस भी छिड़ गई थी. हालांकि दिल्ली के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर मॉरिस ने सैमसन के उस फैसले को गलत साबित कर दिया. 

Advertisement

क्रिस मॉरिस की इस ताबड़तोड़ पारी के बाद ट्वीट पर यूजर्स के रिएक्शन भी आने लगे. यूजर्स ने कई तरह के मीम्स बनाए. कोई उनकी इस पारी को पैसा वसूल बता रहा है कि तो कोई कहा है कि मॉरिस को पूरी इज्जत चाहिए.   

ये पढ़ें- IPL: राजस्थान-पंजाब मैच में कैसा रहा सबसे महंगे खिलाड़ी का प्रदर्शन?

इससे पहले रॉजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कप्तान ऋषभ पंत की फिफ्टी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 2 गेंद रहते मैच अपने नाम कर लिया. क्रिस मॉरिस ने 4 छक्कों की मदद से 18 गेंदों में 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. राजस्थान के डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement