Advertisement

IPL: पृथ्वी शॉ ने की KKR के शिवम मावी की कुटाई, जड़े लगातार 6 चौके

दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में चौके की झड़ी लगा दी. 

पृथ्वी शॉ ने जड़े लगातार 6 चौके पृथ्वी शॉ ने जड़े लगातार 6 चौके
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने जड़े लगातार 6 चौके
  • आईपीएल में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में चौके की झड़ी लगा दी. शॉ ने 6 गेंदों पर 6 चौके जड़े हैं. उन्होंने दिल्ली की पारी के पहले ओवर में ये कारनामा किया. शिवम मावी के इस ओवर में कुल 25 रन बने. इसमें से 24 रन चौके से आए और एक गेंद वाइड थी. 

Advertisement

आईपीएल के इतिहास में ये तीसरा सबसे महंगा पारी का पहला ओवर है. सबसे महंगा पहला ओवर 27 रन का रहा है. 2011 में मुंबई इंडियंस के अबु नेचिम ने आरसीबी के खिलाफ पहले ओवर में 27 रन दिए थे. वहीं, 2013 में मुंबई इंडियंस की ओर से हरभजन सिंह ने केकेआर के खिलाफ पारी के पहले ओवर में 26 रन खर्च किए थे. 

आईपीएल में 6 गेंदों पर 6 चौके मारने वाले पृथ्वी शॉ दूसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले ये कारनामा 2012 में अजिंक्य रहाणे ने किया था. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए रहाणे ने आरसीबी के गेंदबाज एस अरविंद के ओवर में लगातार 6 चौके जड़े थे.

एक ओवर में - 6 गेंदों में 6 चौके

पृथ्वी शॉ (दिल्ली कैपिटल्स) vs कोलकाता नाइट राइडर्स, 2021

अजिंक्य रहाणे (राजस्थान रॉयल्स) vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2012

Advertisement

ऐसा रहा ओवर 

- शिवम मावी के ओवर की पहली गेंद वाइड थी. यह गेंद लेग साइड से काफी बाहर थी. विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने डाइव लगाकर गेंद को बाउंड्री की ओर जाने से रोका. 

- ओवर की पहली लीगल गेंद को पृथ्वी शॉ ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से शॉट लगाया और चार रन बटोरे.   

-ओवर की दूसरी गेंद फुल थी. शॉ ने गेंद को मिड-विकेट के ऊपर से चौके के लिए भेजा.  

-ओवर की तीसरी गेंद ओवरपिच थी. शॉ ने इसका फादा उठाया और कवर की दिशा में चौका लगाया. 

-ओवर की चौथी गेंद स्लो फुलटॉस थी. शॉ ने कवर्स की दिशा में एक और चौका जड़ा. 

- पांचवीं गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर शॉर्ट थी. शॉ ने उसे प्वाइंट के पीछे चौका लगाया. 

- ओवर की आखिरी गेंद फुल थी. शॉ ने एकस्ट्रा कवर बाउंड्री के ऊपर से चौका लगाया.

18 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक 

पृथ्वी शॉ का जलवा इसके बाद जारी रहा. उन्होंने अपना अर्धशतक 18 गेंदों पर पूरा किया. शॉ ने मैच में 41 गेंदों पर 82 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जड़े.

आईपीएल में दिल्ली की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस मॉरिस के नाम है, जिन्होंने साल 20216 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ 17 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की थी. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत मुंबई इंडियंस के खिलाफ साल 2019 में 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. 

Advertisement

आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है. उन्होंने 2018 के सीजन में 14 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था. पंजाब किंग्स के केएल राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ ये कारनामा किया था. 

लिस्ट में दूसरे नंबर पर केकेआर के सुनील नरेन हैं. उन्होंने 2017 के सीजन में 15 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी. नरेन ने ये कारनामा आरसीबी के खिलाफ किया था. यूसुफ पठान भी 15 गेंदों पर अर्धशतक बना चुके हैं. उन्होंने 2014 में केकेआर की ओर से खेलते हुए ये इतिहास रचा था. 

सुरेश रैना (16 गेंद)- सीएसके vs किंग्स इलेवन पंजाब, आईपीएल- 2014

क्रिस गेल (17 गेंद)- आरसीबी vs पुणे वॉरियर्स, आईपीएल- 2013

एडम गिलक्रिस्ट(17 गेंद)- डेक्कन चार्जर्स vs दिल्ली डेयरडेविल्स, आईपीएल- 2009

क्रिस मॉरिस (17 गेंद)- दिल्ली डेयरडेविल्स vs गुजरात लॉयंस, आईपीएल- 2016

सुनील नरेन (17 गेंद)- केकेआर vs आरसीबी, आईपीएल- 2018

कीरोन पोलार्ड (17 गेंद)- मुंबई इंडियंस vs केकेआर, आईपीएल- 2016

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement