Advertisement

खिलाड़ियों की ये गलती पड़ी भारी, IPL में कोरोना की एंट्री की रही वजह!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कई टीमों में कोरोना की एंट्री के बाद टूर्नामेंट को स्थगित दिया गया. आईपीएल को टले 12 दिन हो गए हैं लेकिन कोरोना का असर अब भी खिलाड़ियों पर है. सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा दोबारा पॉजिटिव पाए गए हैं.

आईपीएल शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों ने टीका लगवाने से किया था मना (फाइल फोटो) आईपीएल शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों ने टीका लगवाने से किया था मना (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • 'कई खिलाड़ियों ने टीका लगवाने से किया था मना'
  • कोरोना के कारण आईपीएल-14 को टाला जा चुका है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कई टीमों में कोरोना की एंट्री के बाद टूर्नामेंट को स्थगित दिया गया. आईपीएल को टले 12 दिन हो गए हैं, लेकिन कोरोना का असर अब भी खिलाड़ियों पर है. सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा दोबारा पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, केकेआर के प्रसिद्ध कृष्णा बेंगलुरु स्थिति अपने घर पर क्वारनटीन में हैं. दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइक हसी और बॉलिंग कोच एल बालाजी कोरोना से जंग जीत चुके हैं. हसी रविवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं. 

Advertisement

आईपीएल में कोरोना की एंट्री के लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ बीसीसीआई भी जिम्मेदार है. आईपीएल को भारत में ऐसे समय कराया गया, जब यहां पर कोरोना अपने चरम पर था. बोर्ड चाहता तो इस लीग का आयोजन UAE में करा सकता था. 

इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि आईपीएल के शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया था. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक, फ्रेंचाइजी ने जब टीका लगवाने की पेशकश की थी तो कई खिलाड़ियों ने इसमें रूचि नहीं दिखाई. हालांकि ये उनकी गलती नहीं थी, ये जागरूकता की कमी थी. 

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्र के हवाले से लिखा,' दो फ्रेंचाइजी टीका लगवाने के लिए अपने खिलाड़ियों को समझाने में कामयाब रही थी, लेकिन कई इसमें नाकाम रही. खिलाड़ियों को डर था कि वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें बुखार हो जाएगा. खिलाड़ियों को लगा कि वे बायो-बबल में सुरक्षित हैं और टीका लगवाने की जरूरत नहीं है. फ्रेंचाइजी ने भी खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव नहीं डाला.'

Advertisement

सूत्र ने आगे कहा कि विदेश खिलाड़ियों ने टीका लगवाने में रुचि दिखाई थी. लेकिन उनको वैक्सीन लगाना कानूनी रूप से सही नहीं था. वहीं, देश में जब कोरोना अपने पीक पर था तब टीम एक वेन्यू से दूसरे वेन्यू के लिए रवाना हुई थीं.  सूत्र ने कहा, ' हां, खिलाड़ियों ने चार्टर फ्लाइट में यात्रा की थे, लेकिन कई प्राइवेट टर्मिनल पर सीआईएसएफ और एयरलाइन के स्टाफ थे. इनके कोरोना स्टेटस के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी.'

साहा का कोरोना निगेटव होना जरूरी

ऋद्धिमान साहा और प्रसिद्ध कृष्णा अभी तक कोरोना निगेटिव नहीं पाए गए हैं और यह टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है. दोनों खिलाड़ियों को 25 मई को मुंबई पहुंचना होगा. फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंग्लैंड जाने से पहले तीन नकारात्मक परीक्षणों से गुजरना होगा. 

बता दें कि टीम इंडिया को 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है. कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया वहां वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement