आईपीएल के इस सीजन में इससे पहले जब इन दोनों टीम की भिड़ंत हुई थी तब पंजाब ने राजस्थान को चार रन से हरा दिया था. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 221 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन (119 रन, 63 गेंद, 12 चौके, सात छक्के) के ताबड़तोड़ शतक के बावजूद सात विकेट पर 217 रन ही बना सकी.
राजस्थान ने पंजाब को 2 रन से हरा दिया है. पंजाब को आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे और कार्तिक त्यागी ने डॉट गेंद फेंकी.
दीपक हुड्डा भी आउट हो गए हैं. उन्होंने कार्तिक त्यागी ने आउट कर दिया है. दीपक बिना खाता खोले आउट हुए हैं. पंजाब को अब 1 गेंद में 3 रन चाहिए.
पंजाब को जीत के लिए 3 गेंदों में 3 रन चाहिए. निकोलस पूरन आउट हो गए हैं. उन्होंने कार्तिक त्यागी ने पवेलियन भेजा.
पंजाब ने 17 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं. पूरन 28 और मार्करन 15 रन पर खेल रहे हैं. पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों में 18 रन और चाहिए.
14 ओवर के बाद पंजाब ने 3 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए हैं. पूरन 11 और मार्करम 7 रन पर खेल रहे हैं. पंजाब को जीत के लिए 36 गेंदों में 44 रन बनाने हैं.
राजस्थान का आखिरकार पहली सफलता मिल गई है. केएल राहुल आउट हो गए हैं. उन्हें सकारिया ने कार्तिक त्यागी के हाथों कैच कराया. 120 के स्कोर पर पंजाब का पहला विकेट गिरा है.
पंजाब के 100 रन पूरे हो गए हैं. 9वें ओवर की चौथी गेंद पर राहुल ने चौका जड़कर टीम के 100 रन पूरे किए. राहुल 41 और मयंक 54 रन पर खेल रहे हैं.
पंजाब के ओपनर्स राहुल और मयंक अग्रवाल ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़ लिए हैं. ये रन महज 9 ओवर में बने हैं.
5 ओवर के बाद राजस्थान ने बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए हैं. राहुल 30 और मयंक 9 रन पर खेल रहे हैं.
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. क्रीज पर राहुल और मयंक अग्रवाल है. राजस्थान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मुस्तफिजुर रहमान ने की. उनके इस ओवर में 4 रन बने.
राजस्थान ने पंजाब को 186 रनों का लक्ष्य दिया है. राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 185 रन पर सिमट गई. कार्तिक त्यागी आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया. अर्शदीप का ये 5वां विकेट था. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. इसके अलावा लुईस ने 36, लोमरोर ने 43 रनों की पारी खेली.
19 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 178-8 है. मुस्ताफिजुर रहमान और सकारिया क्रीज पर हैं.
राजस्थान को चार गेंदों के अंदर दो झटके लगे हैं. रियान पराग 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए. उन्हें शमी ने आउट किया. पराग 4 रन बनाकर आउट हुए. 166 के स्कोर पर राजस्थान का 5वां विकेट गिरा. इसके बाद 18वें ओवर की पहली गेंद पर लोमरोर भी आउट हो गए. उन्होंने 17 गेंदों में 43 रन बनाए. 169 के स्कोर पर राजस्थान का छठा विकेट गिरा है.
यशस्वी की शानदार पारी का अंत हो गया है. वह 49 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें हरप्रीत बरार ने मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया. 136 के स्कोर पर राजस्थान का चौथा विकेट गिरा है.
राजस्थान को तीसरा झटका लगा है. खतरनाक दिख रहे लिविंगस्टोन आउट हो गए हैं. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा है. लिविंगस्टोन ने 17 गेंदों में 25 रन बनाए. 116 के स्कोर पर राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा है.
राजस्थान रॉयल्स के 100 रन पूरे हो गए हैं. 11वें ओवर में टीम ने 100 रन पूरे किए. यशस्वी 45 और लिविंगस्टोन 13 रन पर खेल रहे हैं.
राजस्थान को दूसरा झटका लगा है. कप्तान संजू सैमसन आउट हो गए हैं. वह 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें ईशान पोरेल ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया. 68 के स्कोर पर राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा है.
राजस्थान का पहला झटका लगा है. अर्शदीप सिंह ने लुईस की विस्फोटक पारी का अंत कर दिया है. लुईस 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. 54 के स्कोर पर राजस्थान का पहला विकेट गिरा है. छठे ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने लुईस को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया.
राजस्थान के ओपनर्स ने तूफानी शुरुआत की है. टीम के 50 रन 5 ओवर में ही पूरे हो गए हैं. लुईस ने दीपक हुड्डा की गेंद पर चौका जड़कर टीम के 50 रन पूरे किए. 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 53-0 है. लुईस 36 और यशस्वी 14 रन पर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने तेज शुरुआत की है. उसने 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं. लुईस ने ईशान पोरेल के ओवर में 4 चौके जड़े हैं. उन्होंने चौथे ओवर में ये कारनामा किया. लुईस 28 और यशस्वी 10 रन पर खेल रहे हैं.
राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. पंजाब के लिए पहला ओवर शमी ने किया. उनके इस ओवर में 9 रन बने. यशस्वी ने ओवर में दो चौके जड़े. वह 8 रन पर खेल रहे हैं. लुईस 1 रन पर हैं.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11-एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), महिपाल लोमरोर, लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान
ये है पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11- केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, दीपक हुड्डा, फेबियन एलेन, ईशान पोरेल, हरप्रीत बरार, मो.शमी, आदिल राशिद, अर्शदीप सिंह.
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
राजस्थान रॉयल्स टीम में तीसरे और चौथे विदेशी खिलाड़ी के रूप में क्रिस मॉरिस, डेविड मिलर और दुनिया के नंबर एक टी20 स्पिनर तबरेज शम्सी में से चयन किया जाएगा. अगले चार सप्ताह में राहुल तेवतिया, रियान पराग, जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया जैसे भारतीय खिलाड़ियों पर टीम को प्लेऑफ तक ले जाने की जिम्मेदारी रहेगी, चूंकि जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर नहीं खेल रहे हैं.
आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कप्तान केएल राहुल को यहां बल्लेबाजी के ही नहीं, बल्कि कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में कप्तानी के भी जौहर दिखाने होंगे. कुंबले भी बतौर कोच अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे.
मौजूदा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स फिलहाल 7 में से 3 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि पंजाब की टीम 8 मैचों में 3 जीत के साथ सातवें स्थान पर है. इस आईपीएल के पहले चरण में पंजाब ने राजस्थान को 4 रनों से हराया था.
आज लियाम लिविंगस्टोन-एविन लुईस की आक्रामक बल्लेबाजी और क्रिस गेल की ताकत तथा केएल राहुल के हुनर के बीच मुकाबला होगा. दुबई में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 से खेला जाएगा.