Advertisement

IPL-14 Match 32 RR vs PBKS: कार्तिक त्यागी ने पलटा मैच, राजस्थान की पंजाब पर रोमांचक जीत

aajtak.in | दुबई | 21 सितंबर 2021, 11:48 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का 32वां मैच दुबई में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. ये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के नाम रहा. उसने पंजाब किंग्स को 2 रन से हरा दिया है. राजस्थान ने पंजाब को 186 रनों का टारगेट दिया था. केएल राहुल की टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना सकी.

हाइलाइट्स

  • आईपीएल के 14वें सीजन का 32वां मुकाबला
  • राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच
  • राजस्थान ने पंजाब को 2 रनों से हराया
  • कार्तिक त्यागी रहे मैच के हीरो

आईपीएल के इस सीजन में इससे पहले जब इन दोनों टीम की भिड़ंत हुई थी तब पंजाब ने राजस्थान को चार रन से हरा दिया था. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 221 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन (119 रन, 63 गेंद, 12 चौके, सात छक्के) के ताबड़तोड़ शतक के बावजूद सात विकेट पर 217 रन ही बना सकी. 
 

11:48 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
11:40 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान की पंजाब पर रोमांचक जीत

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान ने पंजाब को 2 रन से हरा दिया है. पंजाब को आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे और कार्तिक त्यागी ने डॉट गेंद फेंकी. 

11:37 PM (3 वर्ष पहले)

दीपक हुड्डा भी आउट

Posted by :- Devang Gautam

दीपक हुड्डा भी आउट हो गए हैं. उन्होंने कार्तिक त्यागी ने आउट कर दिया है. दीपक बिना खाता खोले आउट हुए हैं. पंजाब को अब 1 गेंद में 3 रन चाहिए. 

11:35 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब को जीत के लिए चाहिए 3 रन

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब को जीत के लिए 3 गेंदों में 3 रन चाहिए. निकोलस पूरन आउट हो गए हैं. उन्होंने कार्तिक त्यागी ने पवेलियन भेजा. 

Advertisement
11:22 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब को जीत के लिए 18 रन और चाहिए

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब ने 17 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं. पूरन 28 और मार्करन 15 रन पर खेल रहे हैं. पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों में 18 रन और चाहिए.

11:05 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
11:04 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब का स्कोर 142-2

Posted by :- Devang Gautam

14 ओवर के बाद पंजाब ने 3 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए हैं. पूरन 11 और मार्करम 7 रन पर खेल रहे हैं. पंजाब को जीत के लिए 36 गेंदों में 44 रन बनाने हैं.

10:52 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान का आखिरकार पहली सफलता मिल गई है. केएल राहुल आउट हो गए हैं. उन्हें सकारिया ने कार्तिक त्यागी के हाथों कैच कराया. 120 के स्कोर पर पंजाब का पहला विकेट गिरा है.

10:39 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब के 100 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब के 100 रन पूरे हो गए हैं. 9वें ओवर की चौथी गेंद पर राहुल ने चौका जड़कर टीम के 100 रन पूरे किए. राहुल 41 और मयंक 54 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
10:36 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
10:34 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब का स्कोर 81-0

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब के ओपनर्स राहुल और मयंक अग्रवाल ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़ लिए हैं. ये रन महज 9 ओवर में बने हैं. 

10:10 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान का स्कोर 41-0

Posted by :- Devang Gautam

5 ओवर के बाद राजस्थान ने बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए हैं. राहुल 30 और मयंक 9 रन पर खेल रहे हैं.

9:48 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. क्रीज पर राहुल और मयंक अग्रवाल है. राजस्थान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मुस्तफिजुर रहमान ने की. उनके इस ओवर में 4 रन बने.

9:28 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान ने पंजाब को दिया 186 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान ने पंजाब को 186 रनों का लक्ष्य दिया है. राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 185 रन पर सिमट गई. कार्तिक त्यागी आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया. अर्शदीप का ये 5वां विकेट था. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. इसके अलावा लुईस ने 36, लोमरोर ने 43 रनों की पारी खेली. 

Advertisement
9:18 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान का स्कोर 178-8

Posted by :- Devang Gautam

19 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 178-8 है. मुस्ताफिजुर रहमान और सकारिया क्रीज पर हैं. 

9:16 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
9:08 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान को 4 गेंदों के अंदर दो झटके

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान को चार गेंदों के अंदर दो झटके लगे हैं. रियान पराग 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए. उन्हें शमी ने आउट किया. पराग 4 रन बनाकर आउट हुए. 166 के स्कोर पर राजस्थान का 5वां विकेट गिरा. इसके बाद 18वें ओवर की पहली गेंद पर लोमरोर भी आउट हो गए. उन्होंने 17 गेंदों में 43 रन बनाए. 169 के स्कोर पर राजस्थान का छठा विकेट गिरा है.

8:47 PM (3 वर्ष पहले)

यशस्वी की अच्छी पारी का अंत

Posted by :- Devang Gautam

यशस्वी की शानदार पारी का अंत हो गया है. वह 49 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें हरप्रीत बरार ने मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया. 136 के स्कोर पर राजस्थान का चौथा विकेट गिरा है.

8:39 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान को तीसरा झटका

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान को तीसरा झटका लगा है. खतरनाक दिख रहे लिविंगस्टोन आउट हो गए हैं. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा है. लिविंगस्टोन ने 17 गेंदों में 25 रन बनाए. 116 के स्कोर पर राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा है. 

Advertisement
8:31 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
8:29 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान के 100 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान रॉयल्स के 100 रन पूरे हो गए हैं. 11वें ओवर में टीम ने 100 रन पूरे किए. यशस्वी 45 और लिविंगस्टोन 13 रन पर खेल रहे हैं. 

8:13 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान को दूसरा झटका

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान को दूसरा झटका लगा है. कप्तान संजू सैमसन आउट हो गए हैं. वह 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें ईशान पोरेल ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया. 68 के स्कोर पर राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा है. 

8:08 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
7:59 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका, लुईस 36 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान का पहला झटका लगा है. अर्शदीप सिंह ने लुईस की विस्फोटक पारी का अंत कर दिया है. लुईस 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. 54 के स्कोर पर राजस्थान का पहला विकेट गिरा है. छठे ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने लुईस को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया. 

Advertisement
7:56 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान रॉयल्स की तूफानी शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान के ओपनर्स ने तूफानी शुरुआत की है. टीम के 50 रन 5 ओवर में ही पूरे हो गए हैं. लुईस ने दीपक हुड्डा की गेंद पर चौका जड़कर टीम के 50 रन पूरे किए. 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 53-0 है. लुईस 36 और यशस्वी 14 रन पर खेल रहे हैं. 

7:50 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान की तेज शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान रॉयल्स ने तेज शुरुआत की है. उसने 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं. लुईस ने ईशान पोरेल के ओवर में 4 चौके जड़े हैं. उन्होंने चौथे ओवर में ये कारनामा किया. लुईस 28 और यशस्वी 10 रन पर खेल रहे हैं. 

7:37 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. पंजाब के लिए पहला ओवर शमी ने किया. उनके इस ओवर में 9 रन बने. यशस्वी ने ओवर में दो चौके जड़े. वह 8 रन पर खेल रहे हैं. लुईस 1 रन पर हैं. 

7:12 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
7:12 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11-एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), महिपाल लोमरोर, लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान

Advertisement
7:09 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

ये है पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11- केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, दीपक हुड्डा, फेबियन एलेन, ईशान पोरेल, हरप्रीत बरार, मो.शमी, आदिल राशिद, अर्शदीप सिंह.

7:07 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
7:02 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 

6:51 PM (3 वर्ष पहले)

विदेशी खिलाड़ियों में किसे मिलेगा मौका

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान रॉयल्स टीम में तीसरे और चौथे विदेशी खिलाड़ी के रूप में क्रिस मॉरिस, डेविड मिलर और दुनिया के नंबर एक टी20 स्पिनर तबरेज शम्सी में से चयन किया जाएगा. अगले चार सप्ताह में राहुल तेवतिया, रियान पराग, जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया जैसे भारतीय खिलाड़ियों पर टीम को प्लेऑफ तक ले जाने की जिम्मेदारी रहेगी, चूंकि जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर नहीं खेल रहे हैं.

6:44 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल की कप्तानी पर होगी नजरें

Posted by :- Devang Gautam

आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कप्तान केएल राहुल को यहां बल्लेबाजी के ही नहीं, बल्कि कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में कप्तानी के भी जौहर दिखाने होंगे. कुंबले भी बतौर कोच अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे.
 

Advertisement
6:42 PM (3 वर्ष पहले)

दोनों टीमों को 3-3 मैच में मिली है जीत

Posted by :- Devang Gautam

मौजूदा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स फिलहाल 7 में से 3 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि पंजाब की टीम 8 मैचों में 3 जीत के साथ सातवें स्थान पर है. इस आईपीएल के पहले चरण में पंजाब ने राजस्थान को 4 रनों से हराया था. 

6:42 PM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में शुरू होगा मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam

आज लियाम लिविंगस्टोन-एविन लुईस की आक्रामक बल्लेबाजी और क्रिस गेल की ताकत तथा केएल राहुल के हुनर के बीच मुकाबला होगा. दुबई में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 से खेला जाएगा.