Advertisement

RR vs PKBS IPL 2021: काम न आया संजू सैमसन का शतक, रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को हराया

IPL 2021 Match 4, Rajasthan Royals vs Punjab Kings: बेहद रोमांचक मुकाबले में पंजाब आखिरी गेंद पर जीता. संजू सैमसन का बेहतरीन शतक भी बेकार गया. पंजाब ने मुकाबला 4 रन से जीतकर सीज़न में पहली जीत दर्ज की.

IPL 2021 RR vs PKBS Live Score: IPL 2021 RR vs PKBS Live Score:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

IPL 2021 Match 4, Rajasthan Royals vs Punjab Kings: संजू सैमसन के करियर के तीसरे और इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले शतक के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को बड़े स्कोर वाले रोमांचक मैच में सोमवार को यहां पंजाब किंग्स के हाथों चार रन से हार का सामना करना पड़ा.

पंजाब किंग्स ने कप्तान लोकेश राहुल के 50 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 91 रन और दीपक हुड्डा (28 गेंद में 64 रन, छह छक्के, चार चौके) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 105 रन की तेजतर्रार साझेदारी की बदौलत छह विकेट पर 221 रन बनाए. राहुल ने क्रिस गेल (40) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी. राहुल और हुड्डा की पारियों की बदौलत पंजाब की टीम अंतिम आठ ओवर में 111 रन जोड़ने में सफल रही.

Advertisement

इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल कप्तानी पदार्पण में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने संजू सैमसन (119 रन, 63 गेंद, 12 चौके, सात छक्के) के ताबड़तोड़ शतक के बावजूद सात विकेट पर 217 रन ही बना सकी. सैमसन के अलावा रॉयल्स का कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया.

पंजाब की टीम की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने खाता खोले बिना ही बेन स्टोक्स का विकेट गंवा दिया जिन्होंने मोहम्मद शमी की गेंद को हवा में लहराकर उन्हीं को कैच थमा दिया.

सैमसन ने शमी पर चौके जबकि मनन वोहरा ने झाय रिचर्डसन पर छक्के के साथ खाता खोला. रिचर्डसन के इस ओवर में मुरुगन अश्विन ने बाउंड्री पर वोहरा का कैच टपका दिया.

Advertisement

वोहरा हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अर्शदीप सिंह को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे. इसी ओवर में सैमसन भाग्यशाली रहे जब विकेटकीपर राहुल ने उनका आसान कैच छोड़ दिया.

जोस बटलर ने आईपीएल में पदार्पण कर रहे आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रिली मेरेडिथ का स्वागत लगातार चार चौकों के साथ किया जबकि सैमसन ने अर्शदीप पर दो चौके मारे जिससे टीम पावर प्ले में दो विकेट पर 59 रन बनाने में सफल रही.

रिचर्डसन ने आठवें ओवर में गेंदबाजी में वापसी करते हुए बटलर को बोल्ड करके रॉयल्स को बड़ा झटका दिया. बटलर ने 13 गेंद में 25 रन बनाए.

सैमसन ने मेरेडिथ पर छक्का जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज के इसी ओवर में मयंक अग्रवाल ने उन्हें दूसरा जीवनदान दिया.

सैमसन ने मेरेडिथ पर छक्के के साथ 11वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और फिर इसी ओवर में चौके के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

शिवम दुबे अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे और 15 गेंद में 23 रन बनाने के बाद अर्शदीप की गेंद पर हुड्डा को कैच दे बैठे.

सैमसन ने रिचर्डसन की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 15वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया.

Advertisement

रॉयल्स को जीत के लिए अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 68 रन की दरकार थी. पराग ने 16वें ओवर में अश्विन पर दो और सैमसन ने एक छक्का जड़कर गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया.

शमी ने हालांकि गेंदबाजी में वापसी करते हुए पराग को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच करा दिया. पराग ने 10 गेंद में 25 रन बनाए.

रॉयल्स को अंतिम तीन ओवर में 40 रन की जरूरत थी. सैमसन ने रिचर्डसन की पहली तीन गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 54 गेंद में शतक पूरा करते हुए रॉयल्स का पलड़ा भारी किया. पारी के 18वें ओवर में 19 रन बने.

मेरेडिथ ने अगले ओवर में राहुल तेवतिया (02) को पवेलियन भेजा लेकिन सैमसन ने छक्का जड़कर रॉयल्स की उम्मीदों को जीवंत रखा.

अर्शदीप को अंतिम ओवर में रॉयल्स को 13 रन का लक्ष्य हासिल करने से रोका था. पहली तीन गेंद पर सिर्फ दो रन बने लेकिन चौथी गेंद पर सैमसन ने छक्का जड़ दिया. पांचवीं गेंद खाली गई जबकि अंतिम गेंद पर सैमसन ने बाउंड्री पर कैच थमा दिया.

इससे पहले सैमसन ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद आईपीएल में पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (31 रन पर तीन विकेट) ने तीसरे ओवर में ही मयंक अग्रवाल (14) को विकेटकीपर कप्तान के हाथों कैच करा दिया.

Advertisement

राहुल ने आईपीएल खिलाड़ी नीलामी में सबसे महंगे बिके तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस (41 रन पर दो विकेट) का स्वागत चौके के साथ किया. गेल ने भी सतर्क शुरुआत के बाद मुस्ताफिजुर रहमान और मौरिस पर चौके जड़े.

पंजाब की टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 46 रन बनाए.

राहुल 15 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब श्रेयस गोपाल की गेंद पर स्टोक्स ने लांग आफ पर उनका कैच टपका दिया और गेंद चार रन के लिए चली गई. गेल ने भी इस ओवर में चौका जड़ा.

राहुल ने इसके बाद स्टोक्स की पहली गेंद पर चौका मारा जबकि गेल ने इसी ओवर में पारी का पहला छक्का जड़ा.

गेल ने राहुल तेवतिया पर भी चौका और छक्का जड़ा लेकिन रियान पराग की गेंद पर लांग आन पर स्टोक्स को कैच दे बैठे.

राहुल ने तेवतिया और फिर शिवम दुबे पर छक्के के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

हुड्डा ने इसके बाद तूफानी तेवर दिखाए. उन्होंने दुबे पर दो छक्के जड़ने के बाद गोपाल के ओवर में तीन छक्के मारकर 14वें ओवर में टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया.

हुड्डा ने मौरिस पर छक्के और फिर एक रन के साथ सिर्फ 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

Advertisement

हुड्डा ने इसके बाद सकारिया पर भी लगातार तीन चौके मारे.

राहुल ने 18वें ओवर में मौरिस पर दो छक्कों के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. मौरिस के इसी ओवर में हालांकि हुड्डा गेंद को हवा में लहराकर पराग को कैच दे बैठे जबकि सकारिया ने पहली ही गेंद पर निकोलस पूरण का शानदार कैच लपका.

राहुल ने सकारिया के पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद जब छक्के के लिए जा रही थी तो तेवतिया ने शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया.

बेहद रोमांचक मुकाबले में पंजाब आखिरी गेंद पर जीता. संजू सैमसन का बेहतरीन शतक भी बेकार गया. आखिरी गेंद पर जीतने के लिए 5 रन की जरूरत थी मगर संजू बाउंड्री पर कैच हो गए. पंजाब ने मुकाबला 4 रन से जीतकर सीज़न में पहली जीत दर्ज की.

संजू सैमसन के शतक से दबाव पंजाब पर आ चुका है. संजू ने 54 गेंदों पर सीज़न का पहला शतक जड़ा. टीम का स्‍कोर 5 विकेट पर 195 रन हो चुका है. टीम को जीत के लिए अब 14 गेदों में 24 रन बनाने हैं.

मुकाबला इस वक्‍त रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. संजू के साथ रियान पराग क्रीज़ पर डटे हुए है. टीम का स्‍कोर 16 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन है. कप्‍तान संजू सैमसन 83 रन पर खेल रहे हैं. मैच को जीतने के लिए राजस्‍थान को 24 गेंदों में 48 रन चाहिए.

Advertisement

शिवम दूबे 23 के स्‍कोर पर पवेलियन लौट गए. बड़ा शॅाट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर कैच हुए. दीपक हुड्डा ने लॉन्‍ग-ऑफ बाउंड्री पर मुश्किल कैच पकड़ा. अर्शदीप की स्‍लोअर बॉल को शिवम जज नहीं कर पाए. दबाव अब राजस्‍थान पर है क्‍योंकि जरूरी रन रेट 13 रन से अधिक पहुंच चुका है.

शिवम दूबे और संजू सैमसन ने चौथे विकेट के लिए 30 गेंदों पर 50 रन की पार्टनरशिप पूरी की. टीम ने 12.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं. संजू 57 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शिवम 23 रन पर हैं.

झाय रिचर्डसन ने राजस्‍थान को तीसरा झटका दे दिया है. एक शानदार यॉर्कर ने 25 के स्‍कोर पर जॉस बटलर के स्‍टंप उड़ा दिए. टीम का स्‍कोर अब 3 विकेट पर 70 रन है.

पावरप्‍ले के 6 ओवर में राजस्‍थान ने 59 रन जोड़ लिए हैं. कप्‍तान संजू सैमसन 27 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हैं जबकि दूसरे छोर पर जोस बटलर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. बटलर की तेज बल्‍लेबाजी से दबाव वापस पंजाब पर शिफ्ट होता दिख रहा है.

संजू सैमसन को 12 के स्‍कोर पर अर्शदीप की गेंद पर विकेटकीपर राहुल ने ड्रॉप कर दिया. टीम का स्‍कोर 3.3 ओवर में 2 विकेट पर 26 रन.

Advertisement

25 रन के स्‍कोर पर राजस्‍थान ने अपना दूसरा विकेट खो दिया है. मनन वोहरा 12 रन बनाकर अर्शदीप की पहली गेंद पर कॉट एंड बोल्‍ड हो गए.

222 रन का पीछा करते हुए राजस्‍थान की शुरूआत खराब रही. बेन स्‍टोक्‍स बिना खाता खोले आउट हुए. शमी की गेंद पर टॉप एज सीधे विकेटकीपर राहुल के ग्‍लव्‍स में पहुंची. राजस्‍थान ने 2.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 17 रन बनाए हैं.

केएल राहुल की धमाकेदार पारी से पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन बनाए हैं. राजस्‍थान की तरफ से चेतन सकारिया ने 3 विकेट झटके. राहुल शतक से 9 रन से चूक गए. उनके अलावा दीपक हुड्डा ने 28 गेंदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. राजस्‍थान को मुकाबला जीतने के लिए 120 गेंदों में 222 रन बनाने हैं.

दीपक हुड्डा की ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी जारी है. साकरिया ने अपने तीसरे ओवर में इनिंग की पहली नो बॉल फेंकी जिसपर हुड्डा ने चौका जड़ा. टीम ने 17 ओवर में 187 रन पूरे कर लिए हैं. राहुल 65 और हुड्डा 64 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हैं.

दीपक हुड्डा ने 20 गेंदों में तूफानी 50 रन जड़ दिए हैं. 15.3 ओवर में टीम का स्‍कोर 2 विकेट पर 170 रन पहुंच चुका है. दूसरे छोर पर कप्‍तान केएल राहुल 38 गेंदों में 64 रन बनाकर खेल रहे हैं.

दीपक हुड्डा ने श्रेयस गोपाल के ओवर में 3 छक्‍के जड़े. राहुल और हुड्डा की बल्‍लेबाजी से पंजाब बड़े स्‍कोर की तरफ बढ़ती दिख रही है. टीम ने 14 ओवर में 150 रन पूरे कर लिए हैं.

केएल राहुल ने छक्‍के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. 12.2 ओवर में शिवम दूबे की गेंद पर स्‍ट्रेट छक्‍का जड़कर उन्होंने 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. पंजाब का स्‍कोर अब 117 रन पहुंच गया है जिसमें 2 विकेट गिर चुके हैं.

क्रिस गेल 40 के स्‍कोर पर रियान पराग का शिकार हो गए. धीमी गेंद को बाउंड्री पार भेजने की कोशिश में टॉप एज लगा बैठे और बेन स्‍टोक्‍स ने इस बार आसान सा कैच पकड़ा. पंजाब 10 ओवर बाद 89 रन पर दो विकेट.

गेल और राहुल ने 8.2 ओवर में 72 रन जोड़े हैं जिसके साथ ही अपनी 50 रन की पार्टनरशिप भी पूरी कर ली है. राहुल 26(19) और क्रिस गेल 33(25) के स्‍कोर पर क्रीज़ पर मौजूद हैं.

केएल राहुल ने गोपाल की गेंद पर एक्‍स्‍ट्रा कवर के ऊपर से 6 मारने का प्रयास किया जिसपर बेन स्‍टोक्‍स ने उन्‍हें जीवनदान दे दिया.

क्रिस गेल का खाता एक रन से खुला. पंजाब का स्‍कोर अब 4 ओवर के बाद 31 रन पहुंचा है. दूसरे छोर पर कप्‍तान राहुल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

चेतन सकारिया की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने विकेट के पीछे अपना कैच थमा दिया. पंजाब ने 22 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया. मयंक दो चौके मारकर अच्‍छी फॉर्म में दिख रहे थे.

दूसरे ओवर में भी मयंक ने एक चौका जड़ा. पंजाब का स्‍कोर दो ओवर में 21 रन पहुंचा.

पहले ओवर में दोनों ओपनर ने एक-एक चौका जड़ा जिसके साथ पंजाब का स्‍कोर 10 रन पहुंचा. पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ओपनिंग कर रहे हैं जबकि राजस्‍थान ने चेतन सकारिया से गेंदबाजी की शुरूआत की है.

राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम में क्रिस मोरिस, बेन स्‍टोक्‍स और जोस बटलर ओवरसीज़ प्‍लेयर हैं. पंजाब की टीम पहले बल्‍लेबाजी कर रही है जिसमें  झे रिचर्डसन, रिले मेरेडिथि शामिल हैं. दोनो टीमों की प्‍लेइंग 11 ये हैं.

Punjab Kings Playing XI: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, झे रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

Rajasthan Royals Playing XI: जोस बटलर, मनन वोहरा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, रियान पराग, शिवम दूबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान.

दोनो टीमें टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरूआत करने के इरादे से उतरी हैं जबकि दर्शकों की नज़रें दोनों टीमों में मौजूद बड़े हिटर्स पर टिकी हैं. मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है जिसका मतलब है कि फैन्‍स को अच्‍छी खासी आतिशबाजी देखने को मिलने वाली है.

राजस्थान के पास आक्रामक आलराउंडर बेन स्टोक्स हैं जबकि इंग्लैंड के जोस बटलर और कप्तान सैमसन भी अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे. यशस्वी जायसवाल जोस बटलर के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं जबकि सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. स्टोक्स मिडिल ऑर्डर में बड़े स्‍ट्रोक्‍स लगाते दिखेंगे.

वहीं पंजाब का बैटिंग लाइनअप भी वानखेड़े की पिच पर खतरनाक साबित हो सकता है. पंजाब के पास कप्‍तान राहुल, मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल जैसे आक्रमाक बल्लेबाज हैं. राहुल और अग्रवाल की सफल सलामी जोड़ी इस सीज़न में भी बरकरार है. टीम के पास डेविड मलान, एम शाहरूख खान और निकोलस पूरण जैसे अच्छे हिटर मौजूद हैं. 

राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड - 
संजू सैमसन (कप्तान), आकाश सिंह, एंड्रयू टाई, अनुज रावत, बेन स्टोक्स, चेतन सकारिया, क्रिस मॉरिस, डेविड मिलर, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, कार्तिक त्यागी, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मार्कंडेय, मुस्ताफिजुर रहमान, राहुल तेवतिया, रियान पराग, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, यशस्वी जायसवाल.

पंजाब किंग्स स्क्वॉड - 
केएल राहुल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकंडे, डेविड मलान, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, हरप्रीत बराड़, ईशान पोरेल, जलज सक्सेना, जाय रिचर्डसन, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, मोइजेस हेनरिक्स, मुरुगन अश्विन, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, रिले मेरेडिथ, सरफराज खान, सौरभ कुमार, शाहरुख खान, उत्कर्ष सिंह.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement