Advertisement

IPL: दिल्ली ने चार विकेट से जीता मुकाबला, MI की राह हुई मुश्किल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए. दिल्ली की टीम ने 130 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. आर अश्विन ने क्रुणाल पंड्या की गेंद पर छक्का मारकर दिल्ली को जीत दिलाई.

दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हराया दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हराया
aajtak.in
  • शारजाह,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST
  • 12 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के हुए 18 अंक
  • अंक तालिका में दूसरे स्थान पर दिल्ली की टीम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए. दिल्ली की टीम ने 130 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. आर अश्विन ने क्रुणाल पंड्या की गेंद पर छक्का मारकर दिल्ली को जीत दिलाई.

Advertisement

इस जीत के साथ दिल्ली के 12 मैचों में 18 अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं, मुंबई की 12वें मैच में ये 7वीं हार है. उसके 10 अंक है और वह छठे स्थान पर है.

दिल्ली के पूर्व कप्तान श्रेयस ने 33 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 2 चौके लगाए. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ 7वें विकेट के लिए 39 रन की अविजित साझेदारी भी की. अश्विन ने 21 गेंदों की पारी में एक ही छक्का लगाया. मुंबई के लिए मुंबई ने 6 गेंदबाजों को आजमाया और 5 ने विकेट भी लिए लेकिन जीत उसे नहीं मिल पाई. ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, क्रुणाल पंड्या और कूल्टर नाइल को 1-1 विकेट मिले.

दिल्ली कैपिटल्स की पारी

130 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम की शुरुआत खराब रही और उसके 3 विकेट 30 रन तक ही गिर गए. ओपनर शिखर धवन (8) पारी के दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए, जिसके बाद पृथ्वी शॉ (6) को क्रुणाल पंड्या ने lbw आउट कर दिया. शिखर ने 7 गेंदों पर 1 छक्का जड़ा जबकि पृथ्वी ने इतनी ही गेंदों पर 1 चौका लगाया. स्टीव स्मिथ को कूल्टर नाइल ने बोल्ड किया जो 8 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 9 ही रन बना पाए.

Advertisement

इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 57 रन तक पहुंचाया. पंत ने 22 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए जिन्हें 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर जयंत यादव ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया. दिल्ली की आधी टीम 77 रन तक पवेलियन लौटी जब अक्षर पटेल (9) को ट्रेंट बोल्ट ने शिकार बनाया. शिमरोन हेटमायर 8 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे जब उन्हें बुमराह ने पारी के 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित के हाथों कैच करा दिया.

इससे पहले आवेश खान और अक्षर पटेल की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट पर 129 रनों पर रोक दिया.

अक्षर ने 4 ओवरों में 21 रन, जबकि आवेश ने इतने ही ओवरों में 15 रन देकर 3-3 विकेट लिये. एनरिक नोर्तेजे भी किफायती रहे, उन्होंने 4 ओवरों में 19 रन खर्च कर एक विकेट लिया.

मुंबई के लिए सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही लय में बल्लेबाजी कर सके. उन्होंने 26 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन बनाए.

कप्तान रोहित को सस्ते में निपटाया  

Advertisement

टॉस गंवाने के बाद क्रीज पर उतरे मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने नोर्तेजे के खिलाफ पारी की पहली गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन दूसरे ओवर में आवेश खान की बाउंसर को पुल करने की कोशिश में रबाडा को कैच थमा दिया.

खराब लय में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने तीसरे ओवर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर स्वीप कर छक्का लगाया, तो वही क्विंटन डिकॉक (19) ने पांचवें ओवर में कैगिसो रबाडा का स्वागत छक्के के साथ किया. टीम हालांकि शुरुआती 6 ओवरों में एक विकेट पर 35 रन ही बना सके.

सूर्यकुमार ने पूरा दम लगाया, पर...

सातवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए अक्षर पटेल ने डिकॉक को चलता किया. सूर्यकुमार ने अश्विन के खिलाफ आक्रामक रुख जारी रखते हुए पारी के 8वें ओवर में दो बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा. उन्होंने 10वें ओवर में रबाडा के खिलाफ भी गेंद को दर्शकों के पास भेजा, लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर चूक गए और रबाडा ने शानदार कैच पकड़ उन्हें बड़ी पारी खेलने से रोक दिया.

अक्षर ने अपने अगले ओवर को पंत के हाथों कैच कराकर सौरभ तिवारी की 15 रनों की पारी को खत्म किया. पारी के15वें ओवर में गेंदबाजी के लिए वापस आए नोर्तजे की धीमी गेंद कीरोन पोलार्ड (6 रन) के बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर विकेटों से टकरा गई. यह पारी का पहला मेडन ओवर भी रहा. इसके बाद 16वें ओवर में आवेश ने सिर्फ एक रन खर्च किए. 

Advertisement

क्रुणाल-हार्दिक नहीं कर पाए धमाका 

मुंबई के बल्लेबाजों की परेशानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि क्रुणाल पंड्या (13) को खाता खोलने में 8 गेंदें लगीं. उन्होंने हालांकि 17वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाया, जो टीम के लिए 35 गेंदों बाद पहली बाउंड्री थी. रबाडा के इस ओवर से 12 रन बने, जिससे टीम ने रनों का शतक पूरा किया.

हार्दिक पंड्या (17) ने इसके बाद नोर्तजे के खिलाफ दो चौके लगाए, लेकिन 19वें ओवर की पहली गेंद पर आवेश की यॉर्कर पर बोल्ड हो गए. आवेश ने इसके बाद नाथन कुल्टर-नाइल (1) को भी बोल्ड कर अपना तीसरा विकेट लिया.

आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए अश्विन के खिलाफ जयंत यादव (11) और क्रुणाल ने छक्के जड़ कर स्कोर को 129 रन तक पहुंचाया. अश्विन ने 4 ओवरों में 41 रन खर्च कर एक विकेट लिया, जबकि रबाडा को कोई सफलता नहीं मिली.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement